उदयपुर। गोवर्धन विलास हाउसिंग सोसायटी स्थित एक बटा विकास समिति ने पार्क में ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ गणतानत्र दिवस समारोह मनाया।
पूर्व डाॅ. राघवेन्द्र राय ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष जीवनसिंह पोखरना, सचिव भोलादीप साहनी व संीजव भारद्वाज ने गणतन्त्र दिवस पर अपने विचार रखें। इस अवसर पर योगेश चैबीसा, संदीप बंसल, सहित अन्य ने देशभक्ति गीतों को अपनी आवाज दे कर कार्यक्रम को देशभक्तिमय बना दिया।