राजस्थान साहित्य अकादमी का 68वां स्थापना दिवस समारोह 28 को

( 251 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jan, 26 16:01


उदयपुर,राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर  का 68वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया जाएगा। इस अवसर पर अकादमी स्थित सभागार में अपराह्न 3 बजे “साहित्य में चुनौतियां एवं अकादमी” विषय पर समारोह आयोजित होगा।
समारोह की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त एवं अकादमी प्रशासक, सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी करेंगी। मुख्य अतिथि के
प्रख्यात साहित्यकार एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद, चित्तौड़ प्रान्त, के अध्यक्ष श्री विष्णु प्रसाद शर्मा ‘हरिहर’ (कोटा) रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक लोकेश भारती, तथा विचारक प्रो. गायत्री तिवारी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से होगा। इसके साथ ही लेखकों की पुस्तकों की प्रदर्शनी दोपहर 12 बजे से आमजन के अवलोकनार्थ लगाई जाएगी।  राजस्थान साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह का उद्देश्य साहित्यिक विमर्श को सशक्त करना, समकालीन चुनौतियों पर सार्थक संवाद स्थापित करना तथा साहित्यकारों और पाठकों के बीच सेतु बनाना है। उन्होंने साहित्य प्रेमियों, लेखकों, विद्यार्थियों एवं आमजन से समारोह में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.