जयपुर, उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा इस वित्त वर्ष 2025-26 में मात्र 295 दिनों के भीतर माल ढुलाई में 2,939 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में 10 दिन पहले प्राप्त की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने बेहतर परिचालन दक्षता और प्रभावी राजस्व नियोजन कर इस वित्त वर्ष 2025-26 में मात्र 295 दिनों के भीतर माल ढुलाई में 2,939 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त कर लिया है। महाप्रबंधक श्री अमिताभ के कुशल नेतृत्व में उत्तर पश्चिम रेलवे ने 20 जनवरी 2026 तक 6,690 करोड़ रुपए की अब तक की सबसे अधिक राजस्व प्राप्ति दर्ज की है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 6,358 करोड़ रुपए थी। यह 5.22 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती हैए जो पिछले वर्ष की तुलना में 15 दिन पहले हासिल की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्व अर्जित करने के सभी क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि दिखाई हैः यात्री राजस्व 2,733 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,971 करोड़ रूपये हो गयाए जो 8.71 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है, माल ढुलाई से होने वाली आय 2,833 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,939 करोड़ रुपए हो गई, जो 3.72 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है, अन्य कोचिंग सेवाओं से होने वाली आय 271 करोड़ रुपए से बढ़कर 289 करोड़ रुपए हो गई, जो 6.69 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है