संगम विश्वविद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया*

( 213 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jan, 26 17:01

संगम विश्वविद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया*

संगम विश्वविद्यालय परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना रहे। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत की गई भव्य परेड का गार्ड निरीक्षण किया तथा झंडारोहण के साथ सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन और देशभक्ति से ओत-प्रोत परेड प्रस्तुत की। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिनमें देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता की भावना स्पष्ट रूप से झलकती रही।

इस अवसर पर एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स का सम्मान मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के कर-कमलों से कराया।

समारोह में विश्वविद्यालय के प्रो वीसी प्रो मानस रंजन पाणिग्रही, रजिस्ट्रार डॉ आलोक कुमार,सभी फैकल्टी सदस्य, स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.