उदयपुर : मेवाड राजपरिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड को अपने 41वे जन्मदिन पर पिता स्व. अरविन्द सिंह मेवाड़ की याद सताती रही। लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने पिता के निधन को एक वर्ष पूरा नहीं होने के चलते इस बार इसे नहीं मनाने का निर्णय लिया। हालांकि कई लोग सुबह से ही सिटी पैलेस के बाहर पहुंच गये। लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने सादगी के साथ सभी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पहली बार वे अपना जन्मदिन बिना पिता के मना रहे हैं। उनकी कमी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते है। लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने कहा कि वे स्नेहीजनों से सिर्फ मुलाकात कर रहे हैं लेकिन यह दिन हर वर्ष पिता के आशीर्वाद से शुरू होता था जो इस बार नहीं मिल पाया। हालांकि उनका मानना हैं कि हर वर्ष की तरह उनके पिता का आर्शीवाद इस बार भी उनके साथ हैं। उदयपुरवासियों का प्रेम इस खालीपन को पूरा नहीं कर सकता लेकिन उनकी मौजुदगी मन को तसल्ली, वरिष्ठों और स्नेहियों की भरपाई जरूर कर रही हैं। लक्ष्यराज सिंह मेवाड के जन्मदिन पर एचआरएच ग्रुप की और से सिटी पैलेस स्थित माणक चौक का भव्य आकर्षक केक बनाया गया।
इस अवसर पर डॉ. तुक्तक भानावत ने डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले वर्षो में आपकी अपेक्षाए, आकांक्षाए भगवान एकलिंग नाथ के आशीर्वाद से पूरी हो।