अर्बन स्क्वायर मॉल में शौर्य उत्सव और ध्वजारोहण के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

( 271 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jan, 26 17:01

अर्बन स्क्वायर मॉल में शौर्य उत्सव और ध्वजारोहण के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

उदयपुर।  अर्बन स्क्वायर मॉल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शौर्य उत्सव के तहत ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मोहन सिंह चुंडावत की उपस्थिति रही। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने मॉल टीम को संबोधित करते हुए एकता, अनुशासन और कर्तव्यबोध का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान मॉल परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया और टीम ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की। इस मौके पर भूमिका एंटरप्राइजेज की सीईओ नंदिनी तनेजा ने कहा - शौर्य उत्सव सिर्फ  एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, बलिदान और एकता को सम्मान देने का अवसर है। अर्बन स्क्वायर मॉल में ऐसे कार्यक्रमों के जरिए हम कर्मचारियों और आगंतुकों के बीच देशभक्ति की भावना को मजबूत करना चाहते हैं। गणतंत्र दिवस पर आयोजित इस समारोह ने टीम भावना और राष्ट्रीय गर्व के संदेश को और मजबूत किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.