उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की दूरदर्शी और जनहितकारी सोच से प्रारंभ किए गए ग्राम उत्थान शिविर उदयपुर जिले में ग्रामीण विकास का सशक्त माध्यम बनकर उभरे हैं। 23 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक प्रथम चरण में जिले के 29 गिरदावर सर्कल स्तर परशिविर आयोजित हुए। इसमें हजारों लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिला।
आमजन विशेषकर कृषक वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेश भर में गिरदावर सर्कल स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने 22 जनवरी को सिरोही में आयोजित भव्य जनसभा के दौरान अभियान का शुभारंभ किया। वहीं बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 23 जनवरी से प्रदेश भर में शिविरों का संचालन प्रारंभ हुआ। उदयपुर जिले में 23 से 25 जनवरी तक प्रथम चरण में विभिन्न तहसील क्षेत्रों के 29 गिरदावर सर्कल स्तर पर शिविर हुए। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता निभाई।
एक मंच पर मिल रही 12 विभागों की सेवाएं
शिविरों में 12 विभागों की सेवाएं एक मंच पर मिल रही हैं। इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिल रही है।
कृषि एवं उद्यानिकी विभागः तारबंदी के 344, फार्म पौंड के 51, पाइप लाइन के लिए 367 आवेदन तैयार कराए। बैलों से खेत योजना के तहत 2441 आवेदन प्राप्त किए गए। 9694 लोगों को फसल बीमा, 9664 को एमएसपी व 10091 लोगों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया। 1496 किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड वितरित किए व 6897 मिनी किट वितरण का सत्यापन किया गया। फव्वारा संयंत्र के लिए 230, ड्रिप सिंचाई के लिए 18, प्लास्टिक मंचिंग के लिए 12, सौर पंप के लिए 275, पॉली हाउस के लिए 15 आवेदन तैयार कराए गए।
कृषि विपणन : पीएमएफएमई के तहत 28 आवेदन तैयार कराए। मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना के तहत 18 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए संबंधितों को लाभान्वित किया। 22 किसान विश्राम स्थल निर्माण के प्रस्ताव तैयार कराए गए।
सहकारिता : किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 281, एनसीओए सदस्यता के लिए 25, एनसीईएल सदस्यता के लिए 32, बीबीएसएसएल सदस्यता के लिए 108 आवेदन प्राप्त किए। ब्याज अनुदान योजना के तहत 15, नए कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए 6 आवेदन तैयार कराए गए।
पशुपालन : मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशुपालकों के पंजीकरण एवं स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करनेके 2359 प्रकरण निस्तारित। 6694 पशुओं की स्वास्थ्य जांच कर कृषि नाशक औषधि पिलाई गई। 120 पशुओं का क्लासिकल स्वाइन फीवर रोग प्रतिरोधक टीकाकरण किया गया। 127 पशुओं का कृ़त्रम गर्भाधान कराया गयौ वहीं 648 फर्टिलिटी किट वितरित किए। 5621 लोगों को गौशाला विकास योजना के बारे में अवगत कराया।
डेयरीः 89 नए लोगों को डेयरी संघ से जोड़ा गया। 5 नए सरल बूथ तथा मार्टस् का आवंटन किया गया। 15 लोगों को सहकारिता ऋण से लाभान्वित किया।
मत्स्य विभाग : 6434 लोगों को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तथा फॉर्म पोण्ड में मत्स्य पालन की जानकारी दी गई।
ग्रामीण विकास : 11641 लोगों को वीबी जीरामजी योजना से अवगत कराया।दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत 1065 सर्वे कार्य पूर्ण किए।
पंचायतीराज : 230 लोगों को स्वामित्व कार्ड वितरित किए। 16स्थानों पर अनुपयोगीविद्यालय भवनों में नई स्वीकृत ग्राम पंचायत का कार्यालय प्रारंभ कराया गया
उद्योग : युवा स्वरोजगार योजना के तहत 65 आवेदन तैयार कराए गए।
जल संसाधन : वंदे गंगा संरक्षण अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही 10 स्थलों पर नहरों व खालों की मरम्मत की आवश्यकताओं को चिन्हित किया गया।
उर्जा विभाग : पीएम सूर्य घर योजना के तहत 1771 पंजीयन किए गए।
द्वितीय चरण 31 से
अभियान के तहत द्वितीय चरण के शिविर 31 जनवरी व 1 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत 31 जनवरी को बारापाल, पडूणा, पलानाकला, दरोली, कुण्डई, नांदेश्मा, माण्डवा, ओगणा, जवास, डेरी व लोसिंग गिरदावर सर्कल पर शिविर होंगे। 1 फरवरी को बंबोरा, मावली, खैरोदा, वास, मामेर,कोल्यारी एवं माकड़ादेव में शिविर प्रस्तावित हैं। तृतीय चरण 5 से 9 फरवरी तक आयोजित होगा।