उदयपुर। पंचायत आम चुनाव-2026 के मद्देनजर मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 29 जनवरी (गुरुवार) को निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। इसके पश्चात 31 जनवरी (शनिवार) को वार्डों एवं मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों का पठन किया जाएगा। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन अथवा विलोपन के लिए दावे एवं आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी (शनिवार) है। इसके लिए 1 और 2 फरवरी को विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।
प्राप्त दावे-आपत्तियों का निस्तारण 14 फरवरी तक किया जाएगा, जबकि पूरक सूचियों की तैयारी 21 फरवरी तक पूर्ण की जाएगी। 25 फरवरी 2026 (बुधवार) को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों में मतदाता सूची की जांच कर लें तथा त्रुटि होने पर समयसीमा में दावा-आपत्ति दर्ज कराएं, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे।