अहमदाबाद (गुजरात) में आयोजित SPORTS CLUB BELOW 1800 ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता 2026 में सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस के होनहार खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार जीतकर संस्था एवं जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। संरक्षक तुषार मेहता ने बताया प्रतियोगिता में विराज दरक (जन्म वर्ष 2019) ने अंडर-7 बॉयज़ वर्ग में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था पदाधिकारियों ने बताया कि यह सफलता निरंतर अभ्यास, अनुशासन तथा अनुभवी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का ही सकारात्मक परिणाम है।इस अवसर पर चेस इन लेकसिटी के मुख्य संरक्षक तुषार मेहता, राजस्थान राज्य शतरंज संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र तेली, चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, निलेश कुमावत, मनीष चंडालिया, दिशा सिसोदिया , हीना साहू , कपिल पंडियार, रिचीन जैन , राजस्थान राज्य शतरंज कार्यकारिणी सदस्य एवं शतरंज प्रशिक्षक विकास साहू, भावेश पण्डियार सहित समस्त लेकसिटी सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। विराज ने प्रतियोगिता में 9 राउंड में 3.5 अंक अर्जित किए और विराज ने अपने मुकाबलों में गुजरात व राजस्थान के कई अनुभवी खिलाड़ियों को पराजित किया। उन्होंने आर्णा विजय (रेटिंग 1403), देवांशी बहैती, आध्यन परमार जैसे खिलाड़ियों के विरुद्ध महत्वपूर्ण जीत दर्ज कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। वहीं देवांशी बहैती (जन्म वर्ष 2017) ने अंडर-9 गर्ल्स वर्ग में शानदार खेल दिखाते हुए चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। देवांशी ने 9 राउंड में 3 अंक अर्जित किए देवांशी ने प्रतियोगिता के दौरान रामनीक सिंह सलूजा, शार्वी उत्सव पटेल एवं फेनिल राजपूत जैसे खिलाड़ियों को पराजित करते हुए अपने जुझारू खेल का परिचय दिया। दोनों खिलाड़ियों ने बिना किसी अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय रेटिंग के खेलते हुए जिस आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ प्रदर्शन किया, वह उनकी कड़ी मेहनत और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण को दर्शाता है। इस उपलब्धि पर सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस, चेस इन लेकसिटी, प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।