जिला कलेक्टर श्री मेहता रहे ऋषभदेव दौरे पर

( 545 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jan, 26 16:01

उपखंड स्तरीय कार्यालयों का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशानिर्देश

जिला कलेक्टर श्री मेहता रहे ऋषभदेव दौरे पर

उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के सुशासन के संकल्प को साकार करने की दिशा में जिला कलेक्टर नमित मेहता जिले के ग्रामीण अंचलों के नियमित रूप से दौरे कर रहे है। इसी क्रम में कलेक्टर मेहता गुरुवार को ऋषभदेव उपखंड के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ऋषभदेव उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, उपकोष कार्यालय एवं पुलिस थाना ऋषभदेव का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मेहता ने कार्यालयों की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया। इस दौरान राजस्व संबंधित प्रकरण, ई-फाइल, संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की।

कलेक्टर मेहता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल पर आमजन से जुड़े परिवादों का निस्तारण पूरी संवेदनशीलता और समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने कार्यालय परिसरों में पुरानी पत्रावलियों व फाइलों को सुव्यवस्थित रूप से संधारित करने तथा रिकॉर्ड प्रबंधन को और बेहतर बनाने पर भी जोर दिया। निरीक्षण के दौरान ऋषभदेव उपखंड अधिकारी रामकरण सिंह, तहसीलदार आशीष सोनी, विकास अधिकारी पंकज कुमार आर्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.