जोधपुर ने रचा पर्यटन में नया इतिहास, वर्ष 2025 में आए 38 लाख से अधिक पर्यटक

( 322 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jan, 26 16:01

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर की ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की, कहा ‘जोधपुर बना कम्प्लीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन’

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में वर्ष 2025 में रिकॉर्ड 38 लाख से अधिक पर्यटकों के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह अभूतपूर्व उपलब्धि जोधपुर की वैश्विक स्तर पर एक ‘कम्प्लीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन’ के रूप में नई पहचान का सशक्त प्रमाण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कीर्तिमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार के ‘विकास भी, विरासत भी’ के संकल्प का सुपरिणाम है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से पर्यटन अवसंरचना के सुदृढ़ीकरण, ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण, बेहतर कनेक्टिविटी, स्वच्छता, सुरक्षा तथा पर्यटक-सुविधाओं के विस्तार से जोधपुर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित हुआ है।

श्री शर्मा ने कहा कि जोधपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक धरोहरें, लोककला और पारंपरिक हस्तशिल्प देश-विदेश के पर्यटकों को निरंतर आकर्षित कर रही हैं, जिसके परिणामस्वरूप पर्यटन क्षेत्र में सतत वृद्धि दर्ज की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की पहल पर गत वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन जोधपुर में किया गया, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर शहर की पहचान और अधिक सुदृढ़ हुई तथा पर्यटन को नई दिशा मिली।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.