श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले के गिरदावर सर्किल में आयोजित हो रहे ग्राम उत्थान शिविर आमजन के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं। इन शिविरों में मौके पर आमजन की समस्याओं का समाधान होने के साथ उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो रही है। साथ ही उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का मौके पर ही लाभ मिल रहा है। राहत मिलने पर लाभार्थियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार का आभार जताया जा रहा है।
श्रीगंगानगर जिले के गिरदावर सर्किल मिर्जेवाला में ग्राम उत्थान शिविर आयोजित हुआ। आयोजित शिविर में श्री सुनील नागपाल पहुंचे। उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड में अशुद्धि होने के कारण परेशानी का सामना करना पड रहा है। प्रार्थी के आवेदन पर उसके रिकॉर्ड में शुद्धिकरण किया गया। शुद्धिकरण होने पर लाभार्थी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।