सखी प्रेरणा समिति ने साकरोदा में भव्य वार्षिक सभा के साथ 7वीं वर्षगांठ मनाई

( 733 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jan, 26 17:01

सखी प्रेरणा समिति ने साकरोदा में भव्य वार्षिक सभा के साथ 7वीं वर्षगांठ मनाई

हिन्दुस्तान जिंक देबारी मन्जरी फाउंडेशन एवं हनुमान वन विकास समिति साकरोदा  के संयुक्त तत्वावधान में संचालित सखी परियोजना के अंतर्गत गठित सखी प्रेरणा समिति का वार्षिकोत्सव एवं आम सभा कार्यक्रम हनुमान वन विकास समिति, साकरोदा में गरिमामय रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों से कुल 220 महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक, देबारी के लेडीज़ क्लब से श्रीमती नीलम यादव, मनीषा गुप्ता, सुहासिनी, शिल्पा, अभिनया तथा CRDL विभाग से श्रीमती ज्योति प्रजापति ने उपस्थित महिलाओं को परियोजना के 7 वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
हनुमान वन विकास समिति  राजकरन यादव ने महिलाओं को निरंतर आगे बढ़ने एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

फेडरेशन की सचिव राजकुंवर जी ने जानकारी दी कि फेडरेशन की अब तक की कुल बचत 10 करोड़ रुपये तक पहुँच चुकी है तथा महिलाओं द्वारा अब तक 50 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन किया जा चुका है। साथ ही, 300 से अधिक स्वयं सहायता समूहों ने बैंकों से 16 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण प्राप्त कर विभिन्न आजीविका गतिविधियाँ प्रारंभ की हैं, जिससे परिवारों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओं ने परियोजना के 7 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी।
इस अवसर पर जिंक स्मेल्टर देबारी, CSR विभाग हेड रुचिका चावल, अपर्णा व्यास , पन्नालाल मेघवाल  तथा संस्था से हितेश शर्मा, जशोदा, लक्ष्मीलाल एवं निशांत की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का सफल एवं प्रभावी मंच संचालन ममता कुंवर द्वारा किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.