कोटा / रंगीतिका साहित्य संस्था के सचिव महेश पंचोली कवि ने बताया कि राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर की सहभागिता से संस्था द्वारा संभागीय महिला रचनाकार सम्मेलन मदर टेरेसा स्कूल रंगबाडी़ रोड़ में एक फरवरी रविवार को आयोजित किया जा रहा है । चार सत्र में सम्मेलन चलेगा। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. सूरज सिंह नेगी विशिष्ट सहायक सहकारिता राजस्थान सरकार होंगे जबकि अध्यक्षता बसंत सिंह सोलंकी सचिव राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर करेंगे। विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र शर्मा, स्नेहलता शर्मा, डॉ. अनिता गुप्ता होंगी सारस्वत अतिथि श्यामा शर्मा होंगी। संचालन महेश पंचोली करेंगे।
कार्यकारी अध्यक्ष रीता गुप्ता ने बताया प्रथम सत्र में पत्रवाचन श्वेता शर्मा,गरिमा गौतम करेंगी तथा द्वितीय सत्र में सुमनलता शर्मा,वैदेही गौतम करेंगी
समारोह का पहला सत्र हाडोती अंचल का महिला काव्य विषय पर केंद्रित रहेगा ।इसकी मुख्य अतिथि डॉ. वीणा अग्रवाल होंगी तथा अध्यक्षता प्रकाश चंद्र सोनी यौवन मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी झालावाड़ करेंगे सत्र संचालन प्रितिमा पुलक करेगी।
द्वितीय सत्र हाड़ौती अंचल का महिला गद्य साहित्य पर केंद्रित होगा इस सत्र की मुख्य अतिथि डॉ. शील कौशिक हरियाणा होंगी तथा अध्यक्षता डॉ कंचन सक्सेना जयपुर करेंगी। संचालन डॉ इंदु बाला शर्मा करेंगी।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि भगवती प्रसाद गौतम होंगे और अध्यक्षता जितेन्द्र निर्मोही करेंगे। विशिष्ठ अतिथि डॉ प्रभात कुमार सिंघल, डॉ. युगल सिंह, शमा फिरोज होंगे। संचालन अनुराधा शर्मा अनुद्या करेंगी।
साहित्य की विभिन्न विधाओं में पत्रवाचन उद्बोधन होगें ।आयोजन को रंगीतिका संस्था कीअध्यक्ष स्नेहलता शर्मा मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी ,कार्यकारी अध्यक्ष रीता गुप्ता ,सरंक्षक जितेन्द्र निर्मोही वरिष्ठ साहित्यकार ,सचिव महेश पंचोली,कोषाध्यक्ष रेणु सिंह राधे रंगीतिका साहित्य परिवार आयोजन को भव्य रुप देने की तैयारी में लगे हैं। कार्यक्रम में कोटा के साथ बांरा ,बूंदी,झालावाड़ से पधार रही संभाग की महिला रचनाकारों में उत्साह देखने को मिल रहा है।