महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में गांधी जी का शहीद दिवस मनाया

( 302 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jan, 26 13:01

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में गांधी जी का शहीद दिवस मनाया

उदयपुर । महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के  सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय में शहीद दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। यह दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के रूप में भी जाना जाता है तथा इस दिन को उनके साथ-साथ देश के सभी शहीदों की स्मृति में मनाया जाता है। इस अवसर पर माननीय कुलगुरु डॉ. प्रताप सिंह जी धाकड़ , डीन डॉ. धृति सोलंकी, संकाय सदस्यों और विद्यार्थीयों ने दो मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा, इसे एमपीयूएटी की विभिन्न इकाइयों जैसे विश्वविद्यालय का प्रशासनिक विकास ब्लॉक, डेयरी और खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, कृषि अर्थशास्त्र विभाग, मृदा विज्ञान विभाग, राजस्थान कृषि महाविद्यालय के कार्यालय में सभी शैक्षिणक, गैर- शैक्षिणक कर्मचारियों और छात्रों द्वारा भी मनाया गया । इस मौन के दौरान लोगों ने गांधी जी के आदर्शों और उनकी शिक्षाओं को याद किया। शहीद दिवस का उद्देश्य देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करना और नई पीढ़ी को देशभक्ति, सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देना है। हम सबने एक साथ मिलकर गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.