37वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत CTAE कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

( 411 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jan, 26 13:01

37वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत CTAE कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

उदयपुर। 37वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत CTAE कॉलेज, उदयपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर एक प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना रहा। कार्यक्रम में परिवहन विभाग, उदयपुर से आरटीओ इंस्पेक्टर श्री घनश्याम जी मीणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “सड़क पर थोड़ी-सी लापरवाही जीवनभर का दर्द दे सकती है, इसलिए नियमों का पालन करना केवल कानूनी दायित्व नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है।” कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता, IDTR – अशोक लीलैंड वाहन चालक प्रशिक्षण संस्थान, रेलमगरा से श्री महेश जी चौधरी ने आधुनिक सड़क सुरक्षा उपायों, सुरक्षित ड्राइविंग तकनीकों, हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व, ओवरस्पीडिंग और मोबाइल फोन के दुरुपयोग से होने वाले खतरों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से “पहले सुरक्षा, फिर गति” के सिद्धांत को अपनाने का आह्वान किया। CTAE कॉलेज के ADSW श्री विक्रमादित्य दवे द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के डीन श्री सुनील जोशी जी ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका केवल शिक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि समाज को सुरक्षित और जागरूक नागरिक देना भी है। इस कार्यक्रम में कॉलेज के लगभग 130 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने, स्वयं सुरक्षित रहने तथा दूसरों को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम के अलावा, सीटीएई महाविद्यालय में 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौन उपरांत अधिष्ठाता डॉ. सुनील जोशी ने महात्मा गांधी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डाला। एडीएसडब्ल्यू डॉ. विक्रमादित्य दवे ने गांधीजी की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने राष्ट्र निर्माण हेतु गांधीजी के सिद्धांतों पर चलने की शपथ ली।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.