गुलाब बाग में महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की

( 259 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jan, 26 13:01

गुलाब बाग में महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक एवं प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तथा प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने गुलाबबाग स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर महात्मा गांधी को सूत की माला अर्पित की तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की।

इस दौरान महात्मा गांधी के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीर पराई जाणे रे” एवं “रघुपति राघव राजा राम” सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति से पूरा वातावरण गांधीमय हो गया। उपस्थित सभी जनों ने श्रद्धापूर्वक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन सत्य, अहिंसा, प्रेम, सद्भाव और सेवा का अद्वितीय उदाहरण है। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन देश की स्वतंत्रता, सामाजिक समरसता तथा मानवता के उत्थान के लिए समर्पित किया। गांधीजी का विश्वास था कि अहिंसा सबसे बड़ी शक्ति है और सत्य के मार्ग पर चलकर ही समाज एवं राष्ट्र का कल्याण संभव है।

शर्मा ने उपस्थित जनों से गांधीजी के विचारों और सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करने, सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने तथा समाज में भाईचारा और सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उमेश शर्मा, एन.के. शर्मा, कमल सोनी, अनवर अली, रश्मि सोनी, आशा सोनी, कृपाशंकर मिश्रा, नितेश सर्राफ, ओम प्रकाश आगाल, शुभम, चित्रु देवासी, मूलाराम, गोविंद, शिवपाल, हेमंत, राहुल कुलदीप, राहुल सीरवी, निरपेश, महेश, ओंकार सिंह सोलंकी, धुरीलाल पंचोलिया, गोपाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.