शनिवार को 11 गिरदावर सर्कल पर होंगे शिविर

( 200 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jan, 26 13:01

उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेश भर में किसानों और आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ किए गए ग्राम उत्थान अभियान का द्वितीय चरण शनिवार से प्रारंभ होगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत 31 जनवरी को बारापाल, पडूणा, पलानाकला, दरोली, कुण्डई, नांदेश्मा, माण्डवा, ओगणा, जवास, डेरी व लोसिंग गिरदावर सर्कल पर शिविर होंगे। वहीं 1 फरवरी को बंबोरा, मावली, खैरोदा, वास, मामेर,कोल्यारी एवं माकड़ादेव में शिविर प्रस्तावित हैं। तृतीय चरण 5 से 9 फरवरी तक आयोजित होगा। शिविरों में कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, डेयरी, पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारिता, जल संसाधन, ऊर्जा, उद्योग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सहित 12 विभाग भाग लेंगे। शिविरों में तारबंदी, पाईप लाईन, फार्म पौण्ड, बैलों से खेती योजना के अन्तर्गत प्रोत्साहन राशि की स्वीकृतियां, सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण, बीज मिनिकिट वितरण का सत्यापन करने के साथ ही फव्वारा एवं ड्रिप, प्लास्टिक मल्च, सौर पम्प संयंत्र इत्यादि की स्वीकृतियां और मुख्यमंत्री  कृषक साथी सहायता योजना के आवेदनों सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। इसी प्रकार स्वामित्व कार्डों का वितरण, नहरों एवं खालों की मरम्मत की आवश्यकताओं का चिन्हीकरण, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत पंजीकरण एवं युवा स्वरोजगार योजना सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री मेहता ने संबंधित गिरदावर सर्कल क्षेत्र के किसानों और आमजन से अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में सहभागिता कर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने का आह्वान किया।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.