उदयपुर, सुर संगम संस्था की बालिकाआंे ने कथक में गुरु रेणू गोरेर के निर्देशन में अंडमान द्वीप समूह में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 अवार्ड जीते।
अंडमान द्वीप समूह के श्री विजयापुरम में आयोजित प्रतिष्ठित एशियन डांस समिट में उदयपुर के कलाकारों ने सफल प्रदर्शन किया है। शहर की संस्था सुर संगम म्यूजिक एंड डांस एकेडमी के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन किया। एकेडमी की गुरु और कोरियोग्राफर श्रीमती रेणू गोरेर के नेतृत्व में टीम ने कथक, लोक और सेमी-क्लासिकल नृत्य में कुल 5 पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर टीम की उपलब्धि पर उन्हें मुख्य अतिथि प्रसिद्ध इंटरनेशनल परफॉर्मर और सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर कुमार शर्मा, नृत्यश्री सोमा मंडल (कोरियोग्राफर, परफॉर्मर एवं ग्रेड ए भरतनाट्यम आर्टिस्ट) तथा श्रीमती सुजाता चक्रवर्ती (प्रख्यात कथक नृत्यांगना) द्वारा सुर संगम की डाॅ. पूर्वा अग्र्रवाल,हिनाया,यामी,और जियाना ने एशियन डांस समिट में ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एक विशेष उपलब्धि के तहत एकेडमी की निर्देशिका और गुरु श्रीमती रेणू गोरेर को उनके नृत्य के प्रति समर्पण और उत्कृष्ट कोरियोग्राफी के लिए प्रतिष्ठित नृत्य संजीवनी अवॉर्ड से नवाजा गया। उनके मार्गदर्शन और प्रशिक्षण में तैयार प्रस्तुतियों ने निर्णायक मंडल को काफी प्रभावित किया।
टीम ने विभिन्न श्रेणियों में प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार अपने नाम किए। डॉ. पूर्वा अग्रवाल ओपन एज कैटेगरी के लोक नृत्य में विजेता और सेमी-क्लासिकल में प्रथम रनर-अप रहीं। कथक नृत्य की माइनर एज कैटेगरी में हिनाया वागड़िया ने विजेता का खिताब जीता, जबकि इसी कैटेगरी में यामी वरदार प्रथम रनर-अप रहीं। इसके अलावा, जूनियर एज कैटेगरी के कथक नृत्य में जियाना वागड़िया रनर-अप रहीं।