मृदुभाषी जनसंपर्क के चेहरे श्री दयाशंकर शर्मा सेवानिवृत्त,  जनसंपर्क विभाग ने दी भावभीनी विदाई

( 834 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jan, 26 16:01

मृदुभाषी जनसंपर्क के चेहरे श्री दयाशंकर शर्मा सेवानिवृत्त,  जनसंपर्क विभाग ने दी भावभीनी विदाई

 

जयपुर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक श्री दयाशंकर शर्मा 34 वर्ष की राजकीय सेवा के उपरांत शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। इनके साथ ही विभाग के सहायक कर्मचारी श्री मूलचंद मौर्या भी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा श्री शर्मा एवं श्री मौर्या को भावभीनी विदाई दी गई।

विभाग के सचिवालय स्थित मुख्यालय में आयोजित समारोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त श्री राकेश शर्मा ने श्री दयाशंकर शर्मा को सरल, सहज एवं मृदुभाषी जनसंपर्क का चेहरा बताते हुए जनसंपर्क के क्षेत्र में दोनों कार्मिकों के योगदान को प्रेरणादायी बताया।

श्री शर्मा ने अपने 34 वर्षों के राजकीय सेवा के अनुभव साझा करते हुए कहा कि व्यक्ति को अपने कर्तव्य का निर्वहन समाज के प्रति समर्पित भाव से करना चाहिए। उन्होंने जनसम्पर्क परिवार द्वारा उन्हें सेवाकाल में दिए स्नेह, अनुभव के लिए आभार जताया।

उल्लेखनीय है कि श्री दयाशंकर शर्मा ने लंबे समय तक पुलिस आयुक्तालय सहित विभिन्न विभागों में जनसंपर्क सेवा के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दीं हैं। इस दौरान उनके सौम्य व्यवहार और कार्यशैली ने सभी के मन में एक अनूठी छाप छोड़ी।

इस अवसर पर विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) डॉ. गोरधन लाल शर्मा, अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्र प्रचार) सुश्री नर्मदा इंदौरिया, संयुक्त निदेशक (समाचार) श्री मनमोहन हर्ष, सहायक निदेशक प्रियंका अग्रवाल आदि ने  जनसंपर्क के क्षेत्र में श्री शर्मा के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें नई पीढ़ी के लिए अनुकरणीय बताया।

समारोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त श्री राकेश शर्मा ने श्री दयाशंकर शर्मा एवं श्री मूलचंद मौर्य को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा स्मृतिचिह्न भेंट किए।

इस अवसर पर  फोटो अधिकारी श्री छोटूलाल जीनगर, उपनिदेशकगण श्री विवेक जादौन, श्री रवीन्द्र सिंह, श्री तरूण कुमार जैन, श्री आलोक आनन्द , सहायक निदेशक श्री आशीष कुमार जैन सहित जनसंपर्क सेवा के अन्य कार्मिक व श्री शर्मा और श्री मौर्य के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन एपीआरओ श्री चन्द्रशेखर पारीक ने किया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.