श्री गंगानगर: अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (युवा इकाई) श्री गंगानगर द्वारा दिनांक 26 जनवरी से 28 जनवरी तक तीन दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक सेवा कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज सेवा के साथ-साथ धार्मिक एवं नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम के प्रथम दिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक राजकीय विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए स्वल्पाहार/नाश्ते की व्यवस्था की गई। संस्था के पदाधिकारियों ने बच्चों को देशभक्ति का संदेश देते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
द्वितीय दिन 27 जनवरी को नगर में पधारी श्री झांकी वाले बालाजी की भव्य ध्वजा-पदयात्रा का संस्था द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पदयात्रा पर फूलों की वर्षा कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया गया। इस दौरान वातावरण भक्तिमय हो गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
तृतीय दिन 28 जनवरी को संस्था द्वारा एक बार फिर सामाजिक दायित्व निभाते हुए राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को जूते (स्कूल शूज़) वितरित किए गए। जूते पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। संस्था सदस्यों ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों की सहायता करना ही सच्ची सेवा है।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सी ए राघव गोयल, सचिव एड. कपीश मोहनका, कोषाध्यक्ष हर्षित मित्तल, हिमांशु अग्रवाल, सुमित गोयल, जितेंद्र बंसल, रोहित मित्तल, नितिन अग्रवाल, अभिमन्यु कोचर एवं सी ए अंकुर सिंगल आदि सदस्य उपस्थित थे।