उदयपुर। बिजनेस सर्कल इंटरनेशनल (बीसीआई) की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल करते हुए 'बीसीआई एजुकेशन' की शुरुआत की जा रही है। बीसीआई के फाउंडर एंड चेयरमैन मुकेश माधवानी ने इस अवसर पर एजुकेशन चैप्टर की नई कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें अलका शर्मा को प्रेसिडेंट, पूनम राठौड़ को सेक्रेटरी और भूमि त्रिवेदी को कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
बीसीआई के फाउंडर एंड चेयरमैन मुकेश माधवानी ने बताया कि बीसीआई एजुकेशन 1 फरवरी से औपचारिक रूप से लाइव हो जाएगा, जिसका उद्देश्य शिक्षा जगत से जुड़े लोगों को एक साझा मंच प्रदान करना और नेटवर्किंग के जरिए शिक्षा की गुणवत्ता में सकारात्मक बदलाव लाना है। मुकेश माधवानी ने विश्वास जताया कि यह टीम अपनी दूरदर्शिता से शिक्षा जगत में नए आयाम स्थापित करेगी।
बीसीआई एजुकेशन की नव नियुक्त प्रेसिडेंट अलका शर्मा ने कहा कि बीसीआई एजुकेशन चैप्टर केवल नेटवर्किंग तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह आधुनिक शैक्षिक चुनौतियों पर चर्चा करने और भविष्य की रणनीतियाँ तैयार करने का एक प्रभावी केंद्र बनेगा।
सेक्रेटरी पूनम राठौड़ ने कहा कि उनका लक्ष्य इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा जगत के विभिन्न हितधारकों के बीच एक मजबूत सेतु का निर्माण करना है। उन्होंने जोर दिया कि वे प्रशासनिक स्तर पर ऐसे नवाचारों को प्रोत्साहित करेंगी जिससे हर सदस्य को विकास के समान अवसर मिल सकें।