उदयपुर। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी के दिशा-निर्देशानुसार सिटी पैलेस संग्रहालय में पैसिफिक विश्वविद्यालय, उदयपुर के ललित कला संकाय के विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों के लिए एक विशेष शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मेवाड़ चित्रकला के निर्माण में प्रयुक्त पारंपरिक सामग्रियों एवं तकनीकों से अवगत कराना रहा।
कार्यक्रम के अंतर्गत फाउण्डेशन के संरक्षण विशेषज्ञों के साथ एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें पारंपरिक रूप से उपयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के रंगद्रव्यों (पिगमेंट्स) एवं उनकी अनुप्रयोग शैलियों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके पश्चात विभिन्न प्रकाश स्पेक्ट्रम में मेवाड़ चित्रों को देखने का सजीव प्रदर्शन किया गया, जिससे विद्यार्थियों को चित्रों के संरक्षण और अध्ययन के वैज्ञानिक पहलुओं को समझने का अवसर मिला।
इसके बाद प्रतिभागियों को संग्रहालय टीम द्वारा हाल ही में आयोजित प्रदर्शनी ‘प्रेमार्पण: सांसारिक सीमाओं से परे शाश्वत बंधन की चित्रकला’ का क्यूरेटोरियल वॉकथू्र कराया गया, जिसमें प्रदर्शित कृतियों की विषयवस्तु और कलात्मक विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का समापन एक प्रायोगिक सत्र के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के दौरान अर्जित ज्ञान को अपनी रचनात्मकता के साथ संयोजित करते हुए स्वयं की कलाकृतियाँ तैयार कीं। कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती अनुजा मुखर्जी एवं सुश्री भाषा शाह रही।
प्रतिभागियों ने कला और विज्ञान के बीच के इस अनूठे संबंध को अत्यंत रोचक बताया तथा इस प्रकार के ज्ञानवर्धक आयोजनों के लिए सिटी पैलेस म्यूज़ियम के प्रयासों की सराहना की।