उदयपुर। कुम्भा बस्ती में 1 फरवरी को विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम संयोजक उमेश जोशी ने बताया कि शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली जाएगी।
श्री जोशी ने बताया कि 1 फरवरी के आयोजन के लिए 29 जनवरी सांय को मशाल व भगवा रैली का आयोजन किया गया जो नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई। इसकी रैली के संयोजक शैलेश पंवार, राजेंद्र सिंह राव, गौतम लोहार, मनीष भाटी, मोहित पानेरी आदि ने संभाला। सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेदारी ललित सेन, बजरंग जी, सत्यनारायण, बालकिशन, छोगालाल जाट, अंजना श्रीमाली, पायल जोशी, संजू मेनारिया, प्रीति भार्गव, प्रीति भाटी आदि को दी गई हैं। आयोजन में 2000 श्रद्धालुओं की महाप्रसाद जी का आयोजन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी देवकिशन मेनारिया, राजकुमार शर्मा, अरविंद जारोली, दलपत कुम्भट, लकी भार्गव, सुरेश शर्मा, अशोक लोहार, देवकिशन, हजारीलाल राजक, शांतिलाल लखारा आदि संभालेंगे।