जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी से आज शुक्रवार को विधानसभा की आश्वासन समिति के सदस्यों ने शिष्टाचार मुलाकात की।
भ्रमण के दौरान समिति के सदस्यों ने राजस्थान विधानसभा के सदन की कार्यवाही देखी तथा विधानसभा परिसर स्थित राजनैतिक आख्यान संग्रहालय को भी देखा। उन्होंने सदन की कार्यप्रणाली, संसदीय अनुशासन एवं संग्रहालय में प्रदर्शित लोकतांत्रिक परंपराओं से संबंधित प्रस्तुति की सराहना की।
मुलाकात के दौरान दोनों विधानसभाओं की संसदीय समितियों की कार्यप्रणाली, आश्वासन समिति की भूमिका, विधायी प्रक्रियाओं तथा जनहित से जुड़े विषयों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने संसदीय मूल्यों की गरिमा बनाए रखने और लोकतांत्रिक संस्थाओं को सुदृढ़ करने पर बल दिया। हरियाणा विधानसभा की आश्वासन समिति के सदस्यों ने राजस्थान विधानसभा की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए आपसी सहयोग और अनुभवों के आदान-प्रदान को उपयोगी बताया।