एआईआरए संग एसपीएसयू ने बदली प्रवेश प्रक्रिया

( 1295 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Jan, 26 11:01

एआईआरए संग एसपीएसयू ने बदली प्रवेश प्रक्रिया

उदयपुर: Sir Padampat Singhania University (एसपीएसयू) नवाचार, उद्योग-प्रासंगिकता, कौशल-आधारित शिक्षा, शोध और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लगातार सशक्त कर रहा है। शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया के साथ विश्वविद्यालय ने कई प्रभावशाली पहलें शुरू की हैं।


स्वदेशी तकनीकी उपलब्धि के रूप में एसपीएसयू ने अपने इन-हाउस एआई-संचालित प्रवेश सहायक रोबोट “एआईआरए” को लॉन्च किया है। विश्वविद्यालय द्वारा ही डिज़ाइन और विकसित यह रोबोट प्रवेश 2026 से जुड़े प्रश्नों पर अभ्यर्थियों को रियल-टाइम जानकारी प्रदान करेगा। यह पहल डिजिटल परिवर्तन और छात्र-केंद्रित सेवाओं के प्रति एसपीएसयू की सोच को दर्शाती है।

इस अवसर पर कुलपति Prithvi Yadav ने कहा कि एसपीएसयू में नवाचार को व्यावहारिक शिक्षा और वास्तविक अनुप्रयोग से जोड़ा गया है। एआईआरए जैसी पहलें यह साबित करती हैं कि विश्वविद्यालय उभरती तकनीकों को अकादमिक उत्कृष्टता के साथ सफलतापूर्वक एकीकृत कर रहा है।

प्लेसमेंट के क्षेत्र में भी एसपीएसयू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों को आकर्षक पैकेज प्राप्त हुए हैं, जो विश्वविद्यालय के उद्योग-संरेखित पाठ्यक्रम और मजबूत कॉर्पोरेट संबंधों को दर्शाते हैं। एसपीएसयू एमबीए इन सस्टेनेबिलिटी मैनेजमेंट और बीबीए इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट जैसे भविष्य-केंद्रित कार्यक्रम भी प्रदान कर रहा है।

कौशल विकास को और सुदृढ़ करते हुए, एसपीएसयू ने बजाज ऑटो के साथ मिलकर सर्विस टेक्नीशियन एक्सीलेंस प्रोग्राम (STEP) शुरू किया है। यह उद्योग-एकीकृत कार्यक्रम उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करता है।

उदयपुर के पहले सतत परिसर की दिशा में, एसपीएसयू 2 फरवरी 2026 को “पाथ टू सस्टेनेबिलिटी: स्ट्रेटेजी एंड इम्प्लीमेंटेशन” विषय पर एक कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम में प्रख्यात पर्यावरणविद् Dr. Rajendra Singh मुख्य अतिथि होंगे। कॉन्क्लेव में 16 प्रतिष्ठित संगठनों के सीईओ और संस्थापक भाग लेंगे।

विश्वविद्यालय में ग्रीन ऑडिट भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है, जो एसपीएसयू की पर्यावरण-अनुकूल और सतत परिसर विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

एसपीएसयू में शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश खुले हैं। इन-हाउस नवाचार, उद्योग सहयोग, कौशल-आधारित शिक्षा और सतत विकास पहलों के माध्यम से एसपीएसयू भविष्य के लिए सक्षम और जिम्मेदार पेशेवर तैयार कर रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.