उदयपुर की प्रतिष्ठित ‘सुरों की मंडली’ अब चितौड़गढ़ में भी बिखेरेंगी सूर, विजय मलकानी बने संयोजक

( 942 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Jan, 26 16:01

उदयपुर की प्रतिष्ठित ‘सुरों की मंडली’ अब चितौड़गढ़ में भी बिखेरेंगी सूर, विजय मलकानी बने संयोजक

उदयपुर। शहर की सुप्रसिद्ध और प्रतिष्ठित संगीत संस्था ‘सुरों की मंडली संस्थान’ अब लेक सिटी के साथ-साथ पूरे प्रदेश में अपनी सांस्कृतिक और संगीतमय छाप छोड़ने के लिए तैयार है। आमजन को संगीत का एक साझा मंच प्रदान करने और प्रदेश की छिपी हुई गायन प्रतिभाओं को तराशने के उद्देश्य से संस्था ने अपना प्रदेशव्यापी विस्तार शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में संस्था ने चित्तौड़गढ़ चैप्टर की आधिकारिक शुरुआत की है।

संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया की आई.पी.एस. मेमोरियल फाउंडेशन के संस्थापक विजय मलकानी को चित्तौड़गढ़ का संयोजक नियुक्त किया गया है। चितौड़गढ़ चैप्टर की शुरुआत रमेश दतवानी के सहयोग से की गई है। इस पहल का मुख्य लक्ष्य संगीत को हर घर तक पहुँचाना और उन लोगों को मंच देना है जो संगीत के प्रति गहरा जुनून रखते हैं। अब यह मंडली चित्तौड़गढ़ में स्थानीय कलाकारों और संगीत प्रेमियों को एकजुट कर नियमित रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमों और संगीत संध्याओं का आयोजन करेगी, जिससे राजस्थान की गौरवशाली कला परंपरा को एक नया और आधुनिक मंच मिल सकेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.