GMCH STORIES

फेनेस्टा ने उदयपुर में दूसरे शोरूम के साथ राजस्थान में अपनी मौजूदगी को बनाया सशक्त 

( Read 1137 Times)

27 Nov 25
Share |
Print This Page

फेनेस्टा ने उदयपुर में दूसरे शोरूम के साथ राजस्थान में अपनी मौजूदगी को बनाया सशक्त 


उदयपुर : प्रीमियम दरवाज़ों और खिड़कियों के लिए भारत के सबसे भरोसेमंद ब्राण्ड फेनेस्टा ने उदयपुर, राजस्थान में नए शोरूम के लॉन्च के साथ पश्चिमी क्षेत्र में अपने फुटप्रिन्ट का विस्तार किया है। एमर्जिंग होम्स द्वारा संचालित यह शोरूम शोभागपुरा पर स्थित है, जो देश भर में विश्वस्तरीय फेनेस्ट्रेशन समाधान उपलब्ध कराने की फेनेस्टा की प्रतिबद्धता में एकमहत्वपूर्ण उपलब्धि है।
नया शोरूम उपभोक्ताओं को फेनेस्टा के व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगा, जिसमें यूपीवीसी, एलुमिनियम विंडोज़ एवं डोर्स, सोलिड पैनलडोर और फॉसेड्स एवं प्रीमियम हार्डवेयर शामिल हैं। क्षेत्र में आधुनिक आर्कीटेक्चर और जीवनशैली की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गयायह शोरूम घर के मालिकों, आर्कीटेक्ट्स एवं बिल्डरों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बन जाएगा, जो मजबूत, आकर्षक और ऊर्जा-प्रभावी समाधान चाहते हैं।
लॉन्च के अवसर पर फेनेस्टा के बिजनेस हैड साकेत जैन ने कहा कि उदयपुर में अपने दूसरे शोरूम का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इसशहर को अपनी विरासत, बढ़ते शहरी विकास और सजग उपभोक्ता आधार के लिए जाना जाता है।  एमर्जिंग होम्स के साथ यह साझेदारी राजस्थान के उपभोक्ताओंको उच्च गुणवत्ता के आकर्षक एवं बेहतरीन परफोर्मेन्स वाले प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने के हमारे प्रयासों को मजबूत बनाती है। यह शोरूम उपभोक्ताओं को हमारीव्यापक प्रोडक्ट रेंज का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करेगा, जिससे वे अपने लिविंग एवं वर्किंग स्पेसेज़ के लिए सोच-समझ कर अपनी पसंद के प्रोडक्ट खरीदने का फैसलाले सकेंगे।
इस लॉन्च के साथ फेनेस्टा पश्चिमी क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाने तथा उपभोक्ताओं के लिए प्रीमियम, एवं उच्च परफोर्मेन्स वाले विंडोज़ और डोर्स को सुलभ बनाने केप्रयास जारी रखे हुए है। उदयपुर का शोरूम फेनेस्टा के इनोवेशन, भव्य डिज़ाइनों और उत्कृष्ट परफोर्मेन्स वाले खिड़कियों एवं दरवाज़ों को एक ही छत के नीचे लेकरआया है। देश भर में 400 से अधिक डीलरों के बढ़ते नेटवर्क तथा नेपाल, भूटान, मालदीव्स और श्रीलंका जैसे देशों में मौजूदगी के साथ फेनेस्टा अपने आधुनिक डिज़ाइन, भरोसेमंद परफोर्मेन्स एवं उपभोक्ता-उन्मुख सेवाओं के द्वारा उद्योग जगत का नेतृत्व जारी रखे हुए है। इस शोरूम का लॉन्च भारत के लिए विंडोज़ एवं डोर्स के अनुभवको बदलने की फेनेस्टा की यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like