GMCH STORIES

गीतांजली डेंटल कॉलेज में आयोजित ‘सृजन 2025’ बीडीएस ओरिएंटेशन डे पर गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल का प्रेरणादायी संबोधन

( Read 927 Times)

19 Nov 25
Share |
Print This Page

गीतांजली डेंटल कॉलेज में आयोजित ‘सृजन 2025’ बीडीएस ओरिएंटेशन डे पर गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल का प्रेरणादायी संबोधन

गीतांजली डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में बीडीएस की 12वीं बैच के लिए ‘सृजन 2025’ ओरिएंटेशन डे का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और इनवोकेशन सेरेमनी से हुई, जिसने पूरे माहौल में सकारात्मक ऊर्जा और शुभारंभ की पवित्रता भर दी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रिंसिपल डॉ. बालाजी मनोहर ने विद्यार्थियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए कॉलेज के नियम-विनियम, शैक्षणिक अनुशासन, एंटी-रैगिंग पॉलिसी और संस्थान की उच्च शैक्षणिक परंपराओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कॉलेज का उद्देश्य सिर्फ कुशल डॉक्टर तैयार करना ही नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण ज़िम्मेदार नागरिक बनाना भी है।

इस अवसर पर श्री अंकित अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2014 से गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ने उल्लेखनीय प्रगति की है।
उन्होंने बताया कि—

  • जीडीआरआई से अब तक 500+ अंडरग्रेजुएट तथा 30+ पोस्टग्रेजुएट विद्यार्थी सफलतापूर्वक निकलकर देश–विदेश में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
  • संस्थान डिजिटल डेंटिस्ट्री, AI आधारित डायग्नोसिस, CAD/CAM सिस्टम, 3D प्रिंटिंग जैसी उन्नत तकनीकों को भी अपने शिक्षण में जल्द शामिल करने की और अग्रसर हैं|
  • गीतांजली कैंपस के स्मार्ट क्लासरूम, विकसित आउटडोर स्टेडियम तथा निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम छात्र विकास को व्यापक और संतुलित रूप से प्रोत्साहित करेंगे।

उन्होंने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि कॉलेज एक सुरक्षित, अनुशासित, पर्यावरण–अनुकूल और छात्र–हितैषी वातावरण प्रदान करता है।
साथ ही उन्होंने बताया कि—

गीतांजली सूचना प्रणाली (ERP)’ के माध्यम से अभिभावक अपने बच्चों की उपस्थिति, प्रदर्शन, गतिविधियाँ और फीडबैक वास्तविक समय में प्राप्त कर सकते हैं।

अंत में उन्होंने छात्रों को जिज्ञासु, विनम्र और समर्पित होकर सीखने के लिए प्रेरित किया और सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

 

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और व्हाइट कोट सेरेमनी

सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों की नृत्य और गायन प्रस्तुतियों ने समारोह में उत्साह का संचार किया।
इसके बाद आयोजित वाइट कोट सेरेमनी में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और सभी विभागाध्यक्षों ने विद्यार्थियों को सफेद कोट पहनाकर इस प्रतिष्ठित पेशे में उनके प्रथम कदम को गरिमामयी स्वरूप दिया।

 

कार्यक्रम का समापन

अंत में एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. नमित नागर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, फैकल्टी सदस्यों, अभिभावकों और नए छात्रों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम नए विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और उत्साह भरते हैं और उन्हें एक नई यात्रा शुरू करने के लिए प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम का समापन सकारात्मक ऊर्जा, प्रेरणा और सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाओं के साथ हुआ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like