उदयपुर। बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की बिजनेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) और जीबीजेक्स ग्लोबल कॉमर्स काउंसिल की ओर से शहर के अशोका पैलेस में 19 सितंबर को दो खास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ये कार्यक्रम बिजनेस ग्रोथ और महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित होंगे।
महिलाओं के लिए विशेष सशक्तिकरण कार्यक्रम
जीबीजेक्स ग्लोबल कॉमर्स काउंसिल की चेयरवुमन निशिता सुरोलिया ने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को डिजिटल साक्षरता, आर्थिक आत्मनिर्भरता और व्यक्तिगत विकास के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम में महिलाओं को आज के युग में सफल होने के लिए ज़रूरी स्किल्स और रिसोर्सेज से परिचित कराया जाएगा।
विशेष आकर्षण
डिजिटल साक्षरता: ऑनलाइन बिजनेस और सोशल मीडिया मार्केटिंग में आगे बढ़ने के तरीके।
वित्तीय प्रबंधन: अपना व्यवसाय शुरू करने और निवेश के तरीकों पर मार्गदर्शन।
स्वास्थ्य और कल्याण: शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जागरूकता, जिसमें स्किनकेयर और सेल्फ-केयर टिप्स शामिल हैं।
मनी क्रिएशन और बिजनेस ऑटोमेशन पर विशेष प्रोग्राम
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि शाम 4 बजे से 6 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बिजनेस लीडर्स और एक्सपर्ट्स शामिल होंगे।
इस सेशन का मुख्य फोकस यह है कि कैसे टेक्नोलॉजी और सही वित्तीय निर्णयों का उपयोग करके व्यवसाय को अधिक प्रभावी और लाभदायक बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम उन सभी लोगों के लिए उपयोगी होगा जो अपनी बिजनेस नॉलेज को बढ़ाना चाहते हैं।
जीबीजेक्स ग्लोबल कॉमर्स काउंसिल की चेयरवुमन निशिता सुरोलिया ने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को समय और संसाधनों की बचत के तरीके सिखाना और सही निवेश से टर्नओवर बढ़ाना है।
विशेष आकर्षण
स्मार्ट इन्वेस्टमेंट्स: इन्वेस्टमेंट के सही विकल्प और उनके फायदे।
ग्लोबल कैपिटल: ग्लोबल कैपिटल और बिजनेस ग्रोथ के अवसर।
बिजनेस ग्रोथ: व्यवसाय को बढ़ाने के लिए रणनीतियाँ और तकनीकें