गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर के मदर एंड चाइल्ड केयर विभाग की ओर से महिला स्वास्थ्य और निःशुल्क प्रसव सेवाओं को लेकर विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मिराज मल्हार, रामेश्वरम अपार्टमेंट, अरावली हाइट्स और शुभलक्ष्मी अपार्टमेंट परिसर में संपन्न हुआ।
अभियान के दौरान प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नलिनी शर्मा, डॉ. अनुपमा हाड़ा, डॉ. अर्चना शर्मा, और डॉ. दिव्या चौधरी ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। विशेषज्ञों ने निःशुल्क डिलीवरी सेवाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए महिलाओं को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने की सलाह दी।
गीतांजली हॉस्पिटल ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूक करने का कार्य निरंतर जारी रहेगा।अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9116170338