GMCH STORIES

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन से

( Read 1654 Times)

03 Sep 25
Share |
Print This Page
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन से

जयपुर:  भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए पुरी गंगासागर अयोध्या धाम यात्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
यह यात्रा 04 अक्टूबर 2024 को उदयपुर से रवाना होकर वाया चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर और सवाई माधोपुर से सवारियां लेती हुई जाएगी। इस यात्रा की अवधि 12 दिन की है जिसमे पुरी में जगन्नाथ धाम, कोणार्क के सूर्य मंदिर, गंगासागर तीर्थ, कोलकाता के काली घाट मंदिर, जसडीह में बैधनाथ धाम, गया में महाबोधी मंदिर व विष्णुपद मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती व अन्य स्थानीय मंदिर तथा अयोध्या में नवनिर्मित रामलला मंदिर व हनुमानगढ़ी तीर्थ जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण सनातनी धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा।
आईआरसीटीसी, जयपुर के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मुकेश सैनी ने बताया कि यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन कई प्रकार की सुविधाओं जैसे इकॉनमी वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित कोच, आधुनिक किचन-कार, बायो-टॉयलेट्स इत्यादि से सुसज्जित होगी। यात्रियों की सुविधाओं एवं बजट के अनुसार यात्रा को तीन श्रेणियों इकॉनमी, स्टैण्डर्ड व कंफर्ट केटेगरी में विभाजित किया गया है।
इकॉनमी केटेगरी का मूल्य 24,560 रूपये रखा गया है जिसमे नॉन. एसी ट्रैन यात्रा, नॉन-एसी आवास तथा नॉन-एसी बसों की व्यवस्था रहेगी। स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य 34,500 रूपये रखा गया है जिसमे एसी ट्रैन यात्रा, नॉन-एसी आवास तथा नॉन-एसी बसों की व्यवस्था रहेगी। कंफर्ट केटेगरी का मूल्य 45,275 रूपये रखा गया है जिसके अंतर्गत एसी ट्रैन के साथ एसी आवास एवं एसी बसों की सुविधा मिलेगी।
यह यात्रा 4 अक्टूबर 2025 को उदयपुर से रवाना होकर 6 अक्टूबर 2025 को पुरी पहुँच जाएगी जहाँ जगन्नाथ धाम के दर्शन करवाए जायेंगे एवं रात्रि विश्राम पुरी में रहेगा। 7 अक्टूबर 2025 कोणार्क के सूर्य मंदिर के दर्शन के पश्चात ट्रैन कोलकाता के लिए रवाना होगी। 8 अक्टूबर 2025 को ट्रैन कोलकाता पहुंचेगी एवं यात्रियों को बसों के द्वारा गंगासागर ले जाया जायेगा जहाँ यात्री गंगासागर तीर्थ के दर्शन पश्चात रात्रि विश्राम करेंगे 09 अक्टूबर 2025 को यात्रियों को कोलकाता ले जाया जायेगा जहाँ यात्रियों को काली घाट मंदिर के दर्शन करवाए जायेंगे एवं दर्शन पश्चात जसडीह प्रस्थान के लिए स्टेशन ले जाया जायेगा। 10 अक्टूबर 2025 को ट्रैन जसडीह पहुंचेगी जहाँ यात्रियों को बैधनाथ धाम के दर्शन करवाए जायेंगे एवं दर्शन पश्चात गया प्रस्थान के लिए स्टेशन ले जाया जायेगा। 11 अक्टूबर 2025 को ट्रैन गया पहुंचेगी जहाँ यात्रियों को महाबोधी मंदिर व विष्णुपद मंदिर के दर्शन करवाए जायेंगे एवं दर्शन पश्चात वाराणसी प्रस्थान के लिए स्टेशन ले जाया जायेगा। 12 अक्टूबर 2025 को ट्रैन वाराणसी पहुंचेगी जहाँ यात्रियों को काशी विश्वनाथ मंदिर एवं कॉरिडोर, काशी विशालाक्षी तथा अन्नपूर्णा देवी मंदिर के साथ गंगा आरती के भी दिखाई जाएगी। यात्रियों का रात्रि विश्राम वाराणसी में ही होगा। 13 अक्टूबर 2025 को ट्रैन वाराणसी से रवाना होकर अयोध्या पहुंचेगी जहाँ यात्री नवनिर्मित रामलला मंदिर के साथ हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद ट्रेन रात्रि में 13 अक्टूबर 2025 को ही ट्रैन वापसी उदयपुर के लिए रवाना होगी एवं 15 अक्टूबर 2025 को यात्रा की समाप्ति होगी।
अपर महा प्रबंधक, पर्यटन श्री योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि किसी भी व्यक्ति का इस यात्रा में शामिल सभी धार्मिक स्थलों का एक साथ दर्शन कर पाना असंभव के बराबर है अतः यह टूर पैकेज धार्मिक यात्रियों के लिए एक सुनहरा मौका है, क्योंकि कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ होटल-आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन व मन्दिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी। इंस्युरेन्स के साथ सरकार, पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।
यात्री इस पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 9001094705, 8595930998 पर उपलब्ध हैं। इन पैकेज की बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय, 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते है। सम्बंधित विवरण फ़ोन नम्बर 9001094705, 8595930998 से भी लिया जा सकता है। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like