26 नवंबर 2025 को, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग ने कार्यक्रम के दौरान छात्र कल्याण सहायकअधिष्ठाता डॉ. विक्रमा दित्य दवे ने जानकारी दी कि लगभग 300 छात्रों ने संविधान उद्देशिका की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद डॉ दवे ने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान की विशेषताओं के बारे में अवगत कराया।उन्होंने बताया किभारतीय संविधान दुनिया का सबसे लंबा लिखितसंविधान है, जिसमें कठोरता और लचीलापन दोनों का अद्भुत सम्मिश्रण देखने को मिलता है। इस के साथ ही उन्होंने एकल नागरिकता, मौलिकअधिकार एवं कर्तव्य, तथा संघीय प्रणाली जैसी महत्वपूर्ण विशेषताओं पर भी प्रकाश डाला। डॉ. दवे ने यह भी बताया कि हमारा संविधान निर्माण समिति द्वारा तैयार किया गया था, जिसके अध्यक्ष भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकरथे।
डॉ. रवि शंकर मेघवाल (इंचार्ज, बेसिकसाइंस) जिन्होंने संविधान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “हमारा संविधान केवल एक दस्तावेज़ नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक चेतना और राष्ट्रीय एकता की आधारशिला है” और “संविधान हमारे अधिकारों और कर्तव्यों को परिभाषित करता है; इसे समझना और उसका पालन करना प्रत्येक नागरिक का मूल दायित्व है” ।
इस कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।