उदयपुर । पारस हॉस्पिटल ने उदयपुर में 82 साल की महिला का पहला बायलेटरल हिप रिप्लेसमेंट सफलतापूर्वक किया। मरीज को कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ थीं। यह सर्जरी डॉ. आशीष सिंघल ने की। यह केस बुजुर्ग मरीजों की हड्डी और जोड़ की देखभाल में बड़ी उपलब्धि है।
82 साल की केसर बाई लंबे समय से हिप की गंभीर समस्या और तेज दर्द से परेशान थीं। दर्द के कारण चलना-फिरना और सामान्य जीवन बहुत मुश्किल हो गया था। उम्र से जुड़ी कई और बीमारियों के कारण यह सर्जरी और भी जोखिम भरी थी। फिर भी पारस हॉस्पिटल की टीम ने पूरी तैयारी और सावधानी से ऑपरेशन किया और मरीज की सुरक्षा व इलाज़ के अच्छे नतीजे दिए।
डॉ. आशीष सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट, जॉइंट रिप्लेसमेंट और रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट, पारस हेल्थ उदयपुर ने केस के बारे में बताते हुए कहा, “यह सर्जरी पारस हॉस्पिटल उदयपुर की टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह हमारी मेहनत, विश्वास और क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ देने की प्रतिबद्धता का सबूत है। इस उम्र में और कई बीमारियों के साथ दोनों हिप रिप्लेसमेंट करना बहुत तैयारी मांगता है। सर्जरी से पहले पूरी जांच, सर्जिकल इंटरवेंशन और पोस्ट ऑपरेटिव केयर की ज़रूरत होती है। हमें गर्व है कि हमने यह सफलतापूर्वक किया और मरीज की इज़्ज़त, आराम और जल्दी स्वस्थ होने का ध्यान रखा।”
सफल सर्जरी के बाद मरीज का दर्द काफी कम हो गया है और अब वह फिर से चलने-फिरने और आजादी से जीवन जीने की ओर बढ़ रही हैं। परिवार ने डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का धन्यवाद किया और कहा कि पारस हॉस्पिटल की दयालु देखभाल और एक्सपर्ट इलाज ने उनकी जिंदगी में फिर से उम्मीद और बेहतर जीवन गुणवत्ता लौटाई है।
यह महत्वपूर्ण सर्जरी पारस हॉस्पिटल की इस प्रतिबद्धता को दिखाती है कि वह सबसे गंभीर केसों में भी विश्वस्तरीय इलाज देने के लिए तैयार है। आधुनिक मेडिकल टेक्नोलॉजी और संवेदनशील देखभाल को मिलाकर हॉस्पिटल नए स्टैंडर्ड स्थापित कर रहा है और हर उम्र के मरीजों को एडवांस्ड इलाज उपलब्ध करा रहा है।
पारस हॉस्पिटल के बारे में
उदयपुर का पारस हॉस्पिटल हेल्थकेयर इनोवेशन में सबसे आगे है और मरीजों को पूरी तरह से देखभाल पर केंद्रित इलाज देता है। अनुभवी डॉक्टरों की टीम, आधुनिक सुविधाएँ और दयालुता पर आधारित सोच के साथ पारस हॉस्पिटल स्वास्थ्य सेवाओं और उनके नतीजों को बेहतर बनाने के लिए समर्पित है।