उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में आयोजित तीन दिवसीय “संगम : मॉडल यूनाइटेड नेशंस – 2025” में डीपीएस उदयपुर सहित 45 विद्यालयों के 265 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों ने अमेरिका, रूस, यूरोप, अफ्रीका एवं मिडल ईस्ट के देशों के प्रतिनिधियों की भूमिका निभाई।
विद्यार्थियों ने संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली, ह्यूमन राइट्स कमीशन, स्टेटस ऑफ वीमेन, कंटीन्यूअस क्राइसिस कमेटी, इंटरनेशनल प्रेस और भारतीय लोकसभा की कार्यप्रणाली का प्रभावी रूप से मंचन किया। इस आयोजन से छात्रों की नेतृत्व क्षमता, सार्वजनिक भाषण एवं वैश्विक विषयों पर समझ को निखारने का अवसर मिला।
कार्यक्रम में छात्रों को नृत्य, संगीत एवं ऑर्केस्ट्रा जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए भी मंच प्रदान किया गया। विभिन्न कमेटियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय सूत्रों के अनुसार, यह आयोजन दिल्ली, मुंबई व जयपुर से आए अनुभवी प्रशिक्षकों व समन्वयकों के मार्गदर्शन में अत्यंत प्रेरणादायक और उपयोगी रहा।