उदयपुर। विगत लगातार तीन वर्षों से चल रही अक्षय ऊर्जा परियोजना के अंतर्गत रोटरी क्लब उदयपुर उद्यम ने एक बार पुनः आज 3 किलोमीटर का पहाड़ी ट्रैक पूरा किया।
क्लब अध्यक्ष वैभव शर्मा ने बताया कि चार और परिवारों को सोलर ट्यूब लाइट वितरित की गई। अब तक 25 परिवारों को छोटी 3 वोल्ट की सोलर लाइट और 12 परिवारों को अधिक पावर वाली सोलर ट्यूब लाइट दी जा चुकी हैं। यह परियोजना अभी भी निरंतर जारी है और बचे हुए परिवारों तक रोशनी पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
क्लब कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चैधरी ने जानकारी दी कि अब तक 2 लाख रुपये से अधिक मूल्य की ट्यूब लाइट वितरित की जा चुकी हैं।
क्लब सदस्य और दंत चिकित्सक डा. सुरभि गांधी ने गाँव के बच्चों को टूथब्रश और पेस्ट वितरित कर दंत स्वच्छता पर संवाद किया तथा बच्चों को सही तरीके से दाँतों की सुरक्षा के उपाय बताए। संगीता शर्मा ने गाँव की महिलाओं के लिए रोजगार हेतु योजना बनाकर शीघ्र ही लागू करने का आश्वासन दिया। सर्बिक दास और आकांक्षा ने ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री वितरित कर सहयोग प्रदान किया।