साधिका रचना व्यास ने बताया कि इस वर्ष भी कृष्ण भक्ति भाव विभोर होकर भावनामृत से नन्हें बच्चों को श्री कृष्ण उनके सहयोगी बाल सखा ओर जगत जननी राधा जी की वेश भूषा मेंविभिन्न भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण पर प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
इसके अलावा एकल नृत्य,समूह नृत्य ,गरबा सहित दही हांडी ओर छप्पन भोग सेवा समर्पण भावनाओं से की जाएगी ।
इस हेतु आवश्यक तैयारियां विश्व आत्मा दास प्रभु और चन्द्र कांता माताजी की अगुवाई में 11समितियों का गठन किया गया हैं।
इधर आज सायं विश्व आत्मा दास प्रभु की अगुवाई में मानस पंड्या, निमेष,रचना व्यास, दीपा खत्री, सहित साधकों ने हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित विभिन्न मोहल्लों में इस्कॉन केन्द्र बांसवाड़ा के साधक साधिकाओं श्रद्धालुओं ने संकीर्तन भजन करते हुए निमंत्रण पत्र और पीले चावल से पधारने की मनुहार की जा रही है।