चित्तौड़गढ़ : चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी के माध्यम से संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के डामर सड़क से वंचित ढाणियों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फेज 4 के तहत 11 गांवों एवं ढाणियों में पक्की सड़क बनाये जाने के प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजे गये हैं।
संसदीय क्षेत्र के प्रतापगढ़ जिले के प्रतापगढ़ एवं बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के 11 सड़कों के 28.50 किमी के प्रस्तावों को विभाग में भेजा गया है, जिसके तहत
सम्पर्क सड़क जाखम से माण्डकला, लंबाई 2 किमी, ग्रा.पं. माण्डकला, पं.स. धमोतर
सम्पर्क सड़क जाखम से तलाई पाल लंबाई 3 किमी, ग्रा.पं. पाल, पं.स. धमोतर
सम्पर्क सड़क जाखम से जम्बूवेला, लंबाई 1 किमी, ग्रा.पं. जम्बूवेला, पं.स. धमोतर
सम्पर्क सड़क जाखम से रीछड़ी पाल, लंबाई 1 किमी, ग्रा.पं. राणा, पं.स. धमोतर
सम्पर्क सड़क जाखम से राणा, लंबाई 2 किमी, ग्रा.पं. राणा, पं.स. धमोतर
ग्यासपुर से पुंगा तालाब, लंबाई 1.5 किमी, ग्रा.पं. खूंटगढ़, पं.स. धमोतर
गढवेला, लंबाई 3 किमी, ग्रा.पं. सरीपीपली, पं.स. धमोतर
सम्पर्क सड़क बिल्लीखेड़ा से टमटा, लंबाई 2.5 किमी, ग्रा.पं. सरीपीपली, पं.स. धमोतर
बिल्लीखेड़ा से सम्पर्क सड़क रेठा, लंबाई 3 किमी, ग्रा.पं. सरीपीपली, पं.स. धमोतर सम्पर्क सड़क आमली फला, लंबाई 3 किमी, ग्रा.पं. दतियार, पं.स. सुहागपुरा
सम्पर्क सड़क वीरपुरा, लंबाई 5.5 किमी, ग्रा.पं. कुम्हारियों का पठार, पं.स. दलोट शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चतुर्थ चरण में जनजातीय क्षेत्र के 250 की जनसंख्या वाले गांव एवं ढाणियां जो कि पक्की डामर सड़क से नहीं जुड़े हुए हैं, उनको पक्की डामर सड़क से जोड़ा जाना हैं।
इन गावों एवं ढाणियों में पक्की डामर सड़क बन जाने से वहां के निवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा का लाभ मिल पाएगा।