GMCH STORIES

58वाँ अभियंता दिवस समारोह हर्ष और उत्साह से आयोजित

( Read 929 Times)

17 Sep 25
Share |
Print This Page

58वाँ अभियंता दिवस समारोह हर्ष और उत्साह से आयोजित

उदयपुर : दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया के उदयपुर लोकल सेंटर द्वारा भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 58वाँ अभियंता दिवस समारोह बड़े हर्ष और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस वर्ष का विषय “डीप टेक एवं इंजीनियरिंग उत्कृष्टता : भारत के टीशेड़ की दिशा में” रखा गया, जो देश की प्रौद्योगिकीय प्रगति एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में अभियंताओं की भूमिका को रेखांकित करता है।
 संस्था के मानद सचिव इंजी पीयूष जावेरिया ने सभी मंचासीन अतिथियों को आसन ग्रहण करने के लिए निवेदन किया एवं दीप प्रजवल्ल्न के लिए अनुरोध किया।है। “डीप टेक” के क्षेत्र में अनुसंधान, नवाचार और अभियंताओं का योगदान भारत को आने वाले दशक में “टेकाडे” के रूप में पहचान दिलाएगा। इस अवसर पर उन्होंने रॉयल चार्टर दिवस पर भी अपने विचार रखें।  
संस्था के अध्यक्ष इंजी पुरुषोत्तम पालीवाल ने संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया और सर एम विश्वेश्वरैया को नमन करते हुए इंजीनियरों को आवाहन किया कि वे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने  “डीप टेक” पर्यावरण को नुकसान किये बिना मानव जीवन को सुगम बनाने की कामना की । उन्होने एम पी बया नेशनल अवार्ड एवं श्रीमती शीला बया नेशनल अवार्ड देने के मापदंड और अप्लाई करने प्रकिया के बारे में बताया । इंजी जितेंद्र मेनारिया ने इस अवसर पर भारत रत्न सर इंजी मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जीवनी पर पत्र वाचन  किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता इंजि. राजकुमार जैन, उपाध्यक्ष इंजीनियरिंग एवं प्रमुख, क्यूएनएक्स इंडिया, हैदराबाद ने कहा कि भारतीय अभियंता विश्वभर में अपनी उत्कृष्टता और कौशल से नई मिसाल कायम कर रहे हैं जेसे  कि QNX एक वाणिज्यिक यूनिक्स जैसा रीयल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे QNX सॉफ्टवेयर सिस्टम्स (अब ब्लैकबेरी लिमिटेड का हिस्सा) द्वारा विकसित किया गया है। अपने माइक्रो कर्नेल आर्किटेक्चर विश्वसनीयता और रीयल टाइम प्रदर्शन के कारण इसे एम्बेडेड सिस्टम के लिए आधारभूत सॉफ्टवेयर के रूप में व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त है। QNX मानवीय अनुभव को बेहतर बनाता है और तकनीक संचालित उद्योगों को आगे बढ़ाता है जिससे सॉफ़्टवेयर परिभाषित व्यवसायों को फलने फूलने के लिए एक विश्वसनीय आधार मिलता है। यह व्यवसाय सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम समाधान और विकास उपकरण प्रदान करने में अग्रणी है साथ ही विश्वसनीय एम्बेडेड सॉफ्टवेयर विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता और सेवाएँ भी प्रदान करता है।QNX  तकनीक का उपयोग दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण एम्बेडेड सिस्टम में किया गया है जिसमें आज सड़क पर चलने वाले 255 मिलियन से अधिक वाहन शामिल हैं।QNX सॉफ़्टवेयर ऑटोमोटिव, चिकित्सा उपकरण, औद्योगिक नियंत्रण, रोबोटिक्स, वाणिज्यिक वाहन, रेल, एयरोस्पेस और रक्षा सहित सभी उद्योगों में विश्वसनीय है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भविष्य की चुनौतियों का समाधान डीप टेक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्वांटम कम्प्यूटिंग तथा हरित प्रौद्योगिकी के नवाचारों से संभव होगा।
इस अवसर पर  मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्यो के लिए ‘इंजी एम पी बया राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 ’ के लिए प्रो सप्तर्षि बसु प्रोफेसर, भारतीय विज्ञान संस्थान  बैंगलोर को पुरस्कार स्वरूप रू 50000 का चेक, शॉल , श्रीफल व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही  डॉ अदिति सेनगुप्ता सहायक प्रोफेसर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी धनबाद को मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए ‘श्रीमती शीला बया राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 ’ को पुरस्कार स्वरूप रू 25000 का चेक, शॉल , श्रीफल व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इंस्टीट्यूशन के उदयपुर लोकल सेंटर के सदस्यों क्रमशः इंजी आसिफ एम अंसारी, इंजी  हिमांशु कौशल, डॉ एस के वशिष्ठ ,एवं डा. मनजीत सिंह का उनके द्वारा गत एक वर्ष में किये गए उल्लेखनीय इंजीनियरिंग कार्य के लिए  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजित पत्र वाचन प्रतियोगिता में गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, उदयपुर की साहिल जोशी, आंचल जोशी को प्रथम तथा  जय पटेल,पार्थ कल्याणा को द्वितीय  स्थान देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।  
इस कार्यक्रम में अभियन्ता एवं गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। संचालन तथा धन्यवाद मानद सचिव इंजीनियर पीयूष जावेरिया ने दिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like