आजमगढ़, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज तहसील सगड़ी के ग्राम बघवार स्थित नवनीत कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर 600 पौधे रोपे।
कार्यक्रम के दौरान आम, महुआ, सागौन, कटहल, महोगनी और अमरूद जैसे फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। नवनीत कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी पूर्वांचल का एक प्रमुख तकनीकी संस्थान है, जो वर्ष 2008 से संचालित है। इस अभियान में बीटीसी, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, स्कूल और फार्मेसी विभाग के छात्रों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संस्था के संस्थापक प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “यह एक सराहनीय कदम है। यदि सरकारें और संस्थान इसी तरह के प्रयास लगातार करते रहें, तो यह न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा संदेश देगा बल्कि विश्व पटल पर भारत की जागरूकता का भी प्रमाण होगा।”
कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया।