GMCH STORIES

गरीब छात्रों के अंतर्राष्ट्रीय इंटरेक्शन व खेल-संगीत एक्सचेंज प्रोग्राम पर हुई सार्थक चर्चा

( Read 1811 Times)

16 Sep 25
Share |
Print This Page

गरीब छात्रों के अंतर्राष्ट्रीय इंटरेक्शन व खेल-संगीत एक्सचेंज प्रोग्राम पर हुई सार्थक चर्चा

लखनऊ। शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में नए अवसर सृजित करने की दिशा में आरटीएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन एवं नवनीत ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष प्रो. अमेरिका सिंह ने आज उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के उपाध्यक्ष श्री अविनाश चंद्र मिश्रा से महत्वपूर्ण मुलाकात की।

बैठक के दौरान प्रदेश में भारतीय ज्ञान परंपरा को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने, न्यूज़ स्टेशन पॉलिसी को सुदृढ़ बनाने, तथा गरीब एवं प्रतिभाशाली छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंटरेक्शन के अवसर उपलब्ध कराने पर गहन चर्चा हुई। यह विचार सामने आया कि यदि ग्रामीण एवं पिछड़े तबके के छात्र-छात्राओं को वैश्विक मंचों से जोड़ा जाए तो उनकी प्रतिभा को उचित पहचान मिलेगी और समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।

इसके अतिरिक्त, बैठक में खेल और संगीत के अंतर-राज्यीय एक्सचेंज प्रोग्राम को लेकर भी विशेष विमर्श हुआ। प्रस्ताव रखा गया कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को न केवल राष्ट्रीय पहचान मिलेगी बल्कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान से भाईचारा, सहयोग और रचनात्मकता को भी बढ़ावा मिलेगा।

प्रो. अमेरिका सिंह ने कहा कि “हमारा उद्देश्य यह है कि शिक्षा और संस्कृति केवल औपचारिकता न रह जाए, बल्कि इसके माध्यम से समाज का प्रत्येक वर्ग सशक्त और आत्मनिर्भर बने। गरीब छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने की पहल हमारी प्राथमिकता रहेगी।”

वहीं, श्री अविनाश चंद्र मिश्रा ने कहा कि “समाज में सार्थक बदलाव तभी संभव है जब शिक्षा संस्थान, मीडिया और सामाजिक संगठन मिलकर ठोस कदम उठाएँ। हमें युवाओं को अवसर देने होंगे ताकि वे देश-विदेश में अपनी क्षमता का परिचय दे सकें।”

बैठक के अंत में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, गरीब एवं वंचित छात्रों को विशेष छात्रवृत्ति योजनाओं और इंटरेक्शन प्लेटफ़ॉर्म्स से जोड़ा जाएगा


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like