झालावाड़ / बच्चों में साहित्य की समझ पैदा करने और उन्हें साहित्य से प्रेम उत्पन्न करने के किए मिशन बाल मन - 2025 के अंतर्गत
झालावाड़ के तीन विद्यालयों में बाल साहित्य मेलों का आयोजन किया गया। साहित्य परिषद राजस्थान इकाई झालावाड़ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र निगम और पूर्व महामंत्री मोहनलाल वर्मा की पहल पर अन्य सदस्यों के साथ स्कूली बच्चों को साहित्य और संस्कृति की जानकारी दी गई और वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।
सुरेश चंद्र निगम ने बताया कि बच्चों को साहित्य से जोड़ने, लेखन अभिरुचि पैदा करने एवं विभिन्न साहित्यिक सृजनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित करने की दिशा में आयोजित इस कार्यक्रम में 240 छात्र - छात्राओं ने रूचिपूर्वक भाग लिया। उन्होंने बताया कि कोटा के लेखक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ने मिशन बाल मन तक - 25 के अंतर्गत बच्चों में साहित्य की समझ पैदा करने का व्यापक अभियान चला रखा है।
उन्होंने बताया कि सेंट मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साहित्य और संस्कृति प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 9 तक के 40 बच्चों ने भाग लिया। ज़रीन खान कक्षा 9 प्रथम, इमरान कक्षा 7 द्वितीय और यामीन अली, कक्षा 7 तृतीय रहे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, तोपखाना झालावाड़ में प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम सेंगर के सहयोग से कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 160 बच्चों ने भाग लिया । कनिष्ट वर्ग में सूरज कुमार कक्षा 8 प्रथम, गुलशन कक्षा 9 द्वितीय और
अजय कुमार कक्षा 6 तृतीय रहे। वरिष्ठ वर्ग में प्रियांशु कक्षा 12 प्रथम, गजपाल सिंह कक्षा 10 द्वितीय और अंजलि कक्षा 11 तृतीय रहे। पी. एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुर्गपुरा जिला झालावाड़ में प्रधानाचार्य हेमन्त शर्मा के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिता में 40 बच्चों ने भाग लिया। नवीन मेघवाल कक्षा 12 प्रथम, कल्पना राज कक्षा 11 द्वितीय और बलराम कक्षा 10 तृतीय रहे।