गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में दक्षिण राजस्थान में पहली बार कार्टिलेज कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से हड्डी रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यक्रम में इंडियन कार्टिलेज सोसायटी के संस्थापक डॉ दीपक गोयल, प्रेसिडेंट डॉ रजत जांगिड़, गीतांजलि हॉस्पिटल के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ रामावतार सैनी और डॉ हरप्रीत सिंह सहित देश के नामी हड्डी रोग विशेषज्ञों ने शिरकत की। इस अवसर पर कार्टिलेज इंजरी के आधुनिक इलाज, नई तकनीकों और उपचार पद्धतियों पर गहन चर्चा की गईं। कार्टिलेज कॉन्फ्रेन्स के सचिव डॉ सौम्य अग्रवाल ने बताया कि घुटने में कार्टिलेज की चोट यदि समय रहते सही ढंग से उपचारित न की जाए तो आगे चलकर यह जोड़ों को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचा सकती है। कॉन्फ्रेन्स का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाना और घुटनों की चोटों का समय पर निदान सुनिश्चित करना रहा।