GMCH STORIES

सज गया गीतांजली परिसर माँ के सम्मान में: मातृत्व दिवस समारोह का भव्य आयोजन

( Read 848 Times)

10 May 25
Share |
Print This Page

सज गया गीतांजली परिसर माँ के सम्मान में: मातृत्व दिवस समारोह का भव्य आयोजन

10 मई 2025 को गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में प्रेक्षा एंटरटेनमेंट के सहयोग से एक अत्यंत भव्य, भावनात्मक और यादगार मातृत्व दिवस समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन स्व. नर्मदा देवी ऑडिटोरियम में किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि थीं महाराज कुँवरानी साहिबा निवृत्ति कुमारी जी मेवाड़ रही। उनके प्रेरणादायक और आत्मीय उद्बोधन ने समस्त दर्शकों को भावविभोर कर दिया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्रीमती गीता आहारी (नर्सिंग अधीक्षक, एमबी हॉस्पिटल), डॉ. सुषमा सिंघवी (सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्था की संरक्षक), और डॉ. अंजना वर्मा, विभागाध्यक्ष – प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, गीतांजलि हॉस्पिटल उपस्थित रहीं|
कार्यक्रम में महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्था के संस्थापक श्री भंवर सेठ व उनके संसथान से माताओं में भी कार्यक्रम में भाग लिया|

आयोजन की संकल्पना को आकार देने में गीतांजलि हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड श्री कल्पेश चंद रजबार ने मुख्य भूमिका निभायी|

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद निव्या पोरवाल जैन व उनकी पुत्री ने "छोटी सी चिड़िया" गीत पर एक कोमल और भावनात्मक प्रस्तुति दी। इस आयोजन की संकल्पना दीपमाला मेवड़ा ने की — जिनकी ऊर्जा, संवेदना और सकारात्मक दृष्टिकोण ने पूरे आयोजन को जीवंतता दी। इसके पश्चात डॉ. सुषमा मोगरी ने मातृत्व, स्वास्थ्य और भावनात्मक सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पारंपरिक उर्पणाओं द्वारा स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में गीतांजली हॉस्पिटल एवं गीतांजलि यूनिवर्सिटी के स्टाफ सहित 500 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। विशेष दृश्य यह था कि सभी महिलाओं ने क्रीम रंग की पोशाकें पहनी हुई थीं, जिससे सारा ऑडिटोरियम ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे धरती पर परियाँ उतर आई हों — यह दृश्य ही कार्यक्रम को अलौकिक बना गया।

सबसे प्रेरणादायक क्षण रहा 13 बेस्ट स्टोरीज का सम्मान, जिन्हें "Story Winners" के रूप में उनके जीवन संघर्षों, अनुभवों और मातृत्व की भावना के लिए सराहा गया। ये थीं: मधु भटनागर, भावना पोखरना, शाहिन खान, डॉ. शकुंतला सरूपरिया, गीता सिंह राठौर, देविका टाक, डॉ. माला मट्ठा, भावना जैन, उर्मिला भट्ट, सोहिनी जोशी, उषा मिश्रा, डॉ. सोनिया साहू, मनीषा कपिल।

इसके बाद JDCA एकेडमी द्वारा श्रीदेवी को समर्पित डांस ट्रिब्यूट प्रस्तुत किया गया, जिसे कोरियोग्राफ जितेन्द्र सालवी ने किया। इस पेर्फोमांस के बाद पूरा सभागार भाव विभोर हो उठा बहुत ही सुन्दर अंदाज़ में श्रीदेवी के जीवन को उनकी माँ बनने की यात्रा को खूब्सुती से दर्शाया गया|
यशोधरा क्लासिकल डांस ने भी कार्यक्रम में सांस्कृतिक गरिमा जोड़ी।
डॉ. राशी अग्रवाल ने महिलाओं को त्वचा की देखभाल और आत्म-देखभाल पर व्यावहारिक सलाह दी और दर्शकों के सवाल जवाब किये।

खेल व इंटरएक्टिव गतिविधियों ने हंसी, जुड़ाव और आनंद के पल रचे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ सोनिया साहू ने किया व हेड पीआर हरलीन गंभीर द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन में सभी उपस्थित अतिथियों, सम्मानित माताओं, कलाकारों, वक्ताओं, आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों और विशेष रूप से उपस्थित सभी महिलाओं को हृदय से धन्यवाद अर्पित किया गया। यह आयोजन मातृत्व के सम्मान, प्रेम और प्रेरणा को समर्पित रहा — एक ऐसा दिन जो सदैव हृदय में जीवित रहेगा।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like