उदयपुर : भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर की ओर से पार्टी कार्यालय पटेल सर्कल पर जीएसटी सुधार पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
आयोजित प्रेस वार्ता को भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ.मन्नालाल रावत,उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा व भारतीय जनता पार्टी शहर जिला महामंत्री एवं जीएसटी रिफॉर्म्स जिला संयोजक पारस सिंघवी ने संबोधित किया।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किले से प्रधानमंत्री ने दीपावली से पूर्व एक नई दीपावली मानने को लेकर के देश की आम जनता को बहुत बड़ी राहत प्रदान करने की जो घोषणा की वह संपूर्ण देश के लिए विकसित भारत 2047 में सार्थक सिद्ध होगी इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि आगामी 17 सितंबर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी संपूर्ण देश में इसे सेवा पखवाड़ा के रूप में मानती है इस दौरान प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर के माध्यम से संपूर्ण पखवाड़े में कहीं महत्वपूर्ण सेवा कार्य किए जाएंगे इसमें प्रमुख रूप से शहर के सार्वजनिक स्थानों तथा बावड़ियों की साफ सफाई,फिट इंडिया मोदी मैराथन,25 सितंबर को भारतीय जनसंघ के संस्थापक पं दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर पुष्पांजलि,संगोष्ठी व मण्डल में एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण किया जायेगा, इसके बाद,प्रबुद्ध जन सम्मेलन, दिव्यांगो का सम्मान सहित देश पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी की जन्म जयंती पर स्वच्छता अभियान व इस अवसर पर खादी की कपड़े व अन्य स्वदेशी वस्तुओं की खरीद जैसे कई कार्य प्रत्येक मण्डल में बूथ,वार्ड से लेकर जिला स्तर पर किए जायेंगे।
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने ग्रामीण विधानसभा में हुऐ कई विकास कार्यों की जानकारी देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पारस चौराये पर ओवरब्रिज, अंडरपास,जड़ाव नर्सरी से लेकर पारा खेत तक की सड़क को चौड़ा कर आमजन को सौगात दी है संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के दुरुस्तीकरण करने का बजट आवंटित किया है जिनके कार्य प्रगति पर है।
नेक्स्ट-जेन-जीएसटी रिफॉर्म्स जिसे जीएसटी 2.0 भी कहा जा रहा है जनता बेहद खुश है कि हमें दीपावली से पहले एक बड़ा दिपावली का तोहफा मिला है जीएसटी रिफॉर्म,परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का मिला-जुला रूप है अब तक जीएसटी दरें जो पूर्व में 5% से 28% तक थी जो अब 0%, 5 से 18% तक रह गई है जो 91 प्रतिशत से 99 प्रतिशत तक वस्तुओं पर लागू होगी। आम जन के दैनिक जीवन में काम आने वाली सभी वस्तुएं, स्कूल कॉलेज की स्टेशनरी किसानों के उपयोग में आने वाले समान तथा टैक्टर सहित कई समान सस्ते हो जाएंगे जिससे सभी वर्गों को लाभ होगा।
सांसद मन्नालाल रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) को ऐतिहासिक सुधार के रूप में लागू किया गया। सन 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय इसकी अवधारणा बनी, और 1 जुलाई 2017 को यह देशभर में लागू हुआ। 50 से अधिक GST काउंसिल बैठकों के बाद लगातार दरों में सरलीकरण और राहत दी गई है। हाल ही में 3 सितम्बर 2025 को हुई बैठक में Next Gen GST सुधार लागू किए गए, जिसके तहत पहले 5%, 12%, 18% और 28% की चार दरें थीं, अब इन्हें घटाकर केवल 5% और 18% किया गया है। वही विलासिता एवं तंबाकू उत्पादों पर 40% विशेष दर रखी गई है।
रोजमर्रा की वस्तुएँ (साबुन, टूथपेस्ट, शैम्पू, बच्चों के सामान) अब केवल 5% या शून्य कर के दायरे में हैं। कृषि उपकरण, ट्रैक्टर, कीटनाशक आदि पर कर 12-18% से घटाकर 5% किया गया है।स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को विशेष राहत – बीमा पर कर समाप्त, दवाइयाँ, ऑक्सीजन, कॉपियाँ, पेंसिल और नोटबुक अब शून्य कर के दायरे में।वाहन क्षेत्र में बड़ी राहत – पहले 28% कर, अब केवल 18% नेक्स्ट जन जीएसटी रिफॉर्म प्रभारी एवं जिला महामंत्री पारस सिंघवी ने बताया कि ने बताया कि 2017 में जहाँ करदाता संख्या मात्र 65 लाख थी, वहीं अब यह बढ़कर 1.5 करोड़ से अधिक हो गई है। GST संग्रह भी ₹11 लाख करोड़ से बढ़कर वर्ष 2024-25 में ₹22.08 लाख करोड़ तक पहुँच गया है। इसी के साथ सांसद आगामी समय में आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
नेक्स्ट जेन जीएसटी जिला संयोजक व जिला महामंत्री पारस सिंघवी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन किया और संपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस के समग्र सारांश रूप को प्रस्तुत करते हुए कहा कि एक देश एक कर प्रणाली 1 जुलाई 2017 रात्रि 12.00 बजे से लागू हुई और 56 GST काउंसिल बैठक होने के बाद यह नए रूप में नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स हम सबके सामने है। सहसंयोजक के रूप में उद्योगपति धीरेंद्र सचान और चार्टर्ड अकाउंटेंट आशीष कोठारी उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी डॉ.सीमा चंपावत में धन्यवाद व्यापित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने एक मुखिया की भूमिका में देश की हर जनता को हर वर्ग को अपना परिवार समझा और उसे आधार पर नेक्स्ट जैन जीएसटी रिफॉर्म्स देकर आमजन राहत प्रदान की है उसके लिए सभी ने धन्यवाद प्रेषित किया है।
प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री पारस सिंघवी,डॉ.पंकज बोराणा, देवीलाल सालवी,जिला मंत्री खुशबू मालवीया,जीएसटी रिफॉर्म्स जिला सहसंयोजक आशीष कोठारी चार्टड अकाउंटेंट,धीरेन्द्र सचान उद्योगपति,जिला मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत,प्रवक्ता गोविन्द दीक्षित,भंवरसिंह देवड़ा,अशोक नागदा,दूदाराम डांगी, मण्डल अध्यक्ष अमृत मेनारिया,मण्डल महामंत्री राकेश जैन,विजय प्रजापत,पूर्व मण्डल महामंत्री घनश्याम मेनारिया सहित प्रमुख उपस्थित थे।