उदयपुर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था के साथ लू प्रबंधन के तहत की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
जिला कलक्टर नमित मेहता तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ शनिवार दोपहर एमबी अस्पताल पहुंचे। जिला कलक्टर ने अस्पताल के मेडिसिन, अस्थि रोग विभाग वार्ड, आपातकालीन इकाइ, ओपीडी आदि का दौरा कर मरीजों और परिजनों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से अस्पताल में उपलबध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पतालों के शौचालयों का भी अवलोकन कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल अधीक्षक डॉ आर एल सुमन ने अस्पताल में उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही सफाई एवं लू प्रबंधन के तहत की गई व्यवस्थाओं से भी अवगतकराया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी जगह उपलब्धता के आधार पर एसी, कूलर, पंखें चालू स्थिति में हैं तथा किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होते ही उसका समाधान कराया जा रहा है।
पेयजल सुविधा को और अधिक बेहतर करने के निर्देश
जिला कलक्टर ने अस्पताल में लगे वाटर कूलर, प्याउ आदि का भी अवलोकन किया। उन्होंने वार्डों, आउटडोर, लॉबी सहित अस्पताल के मुख्य परिसर में उद्यान आदि स्थलों परपेयजल के लिए कैम्पर्स रखवाने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को भीषण गर्मी में शीतल पानी की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके।
सुविधाओं का हो विस्तार, ताकि मरीजों को मिले लाभ
जिला कलक्टर ने रेडियोलॉजी विभाग का भी दौरा किया। वहां उन्होंने सोनोग्राफी, एमआरआई जैसी सुविधाओं तथा इसके लिए वेटिंग के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने एमआरआईविंग का अवलोकन किया। अस्पताल अधीक्षक डॉ सुमन ने बताया कि एमबी अस्पताल में राजस्थानके राजकीय चिकित्सा संस्थानों में सर्वाधिक अत्याधुनिक एमआरआई सुविधा उपलब्ध है। जिला कलक्टर ने अतिरिक्त उपकरणों की आवश्यकता होने पर आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों को समय पर सुविधाओं का लाभ मिल सके।