GMCH STORIES

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा किया जागरूकता शिविर का आयोजन

( Read 732 Times)

12 Jul 25
Share |
Print This Page

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा किया जागरूकता शिविर का आयोजन

प्रतापगण - राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्दे-रु39 याानुसार एवं एक्-रु39यान प्लान की पालना में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर श्री केदारनाथ(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश)-ंउचय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापग-सजय़ द्वारा हरीश आजंना उ.मा. विद्यालय छोटीसादडी पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । आयोजित शिविर के दौरान उपस्थित बालिकाओं को बताया गया कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योकिं हम सभी आज विश्व जनसंख्या दिवस 2025 मना रहे हैं-ंउचय यह एक ऐसा अवसर है जो हमें ब-सजयती आबादी और उससे जुडी समस्याओं के बारे में सोचने पर मजबूर करता है। हर साल 11 जुलाई को यह दिन मनाया जाता है ताकि लोग ब-सजयती जनसंख्या क प्रभावों को सम-हजयें और समाधान के लिए जागरूक बनें। तेजी से ब-सजयती आबादी हमारे संसाधनों, पर्यावरण और जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित कर रही हैं। भोजन, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य-ंउचय इन सभी क्षेत्रों पर जनसंख्या का असर पडता है। इसके साथ ही रा-ुनवजयट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा चलाई
जा रही योजनाओं, महिलाओं एवं बालको के अधिकार के सम्बध में साथ ही दहेज प्रथा, घरेलू हिसा, बाल विवाह निषेध, आदि के सम्बध
में विधिक प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही नालसा हेल्पलाइन नम्बर-ंउचय15100 के सम्बध में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like