GMCH STORIES

आई.सी.टी.सी. लेकर आया थाईलैंड टूर पैकेज

( Read 950 Times)

17 Jul 25
Share |
Print This Page

आई.सी.टी.सी. लेकर आया थाईलैंड टूर पैकेज

जयपुर। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने पर्यटकों को विदेश भ्रमण करवाने की योजना बनायीं है। जिसके अन्तर्गत आप थाईलैंड टूर अवसर पा सकते हैँ। बैंकाक एवं पट्टाया का टूर जिसकी अवधि 5 रात 6 दिन है। 12 सितबर को जयपुर से चलाया जा रहा है। इसका मूल्य डबल ऑक्यूपेंसी पर मात्र 58,335 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। इस पैकेज में बैंकाक और पटाया स्थित प्रसिद्ध स्थानों की सैर करवाई जाएगी। .
  बैंकाक के तहत सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क, चाओफ्राय रिवर क्रूज राइड, टेम्पल एंड सिटी टूर ऑफ़ बैंकाक। पटाया में कोरल आइलैंड टूर एंड अलकाज़ार शो या टिफ़नी शो, सहित सुविधाओं के तहत जयपुर से आने-जाने का हवाई किराया, थ्री स्टार श्रेणी होटल्स में रुकने की व्यवस्था, रोज़ाना ब्रेकफास्टए लंच एवं डिनर (इंडियन रेस्टोरेंट्स में), ए/सी डिलैक्स बसों द्वारा मुख्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण एवं प्रवेश शुल्क सहित यात्रा बीमा एवं टूर गाइड आदि की सुविध उपलब्ध है।

<br /><img src="http://www.pressnote.in/upload/517364A.jpg" style="max-width:400px; padding:5px;" align="left"><br />
 आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन श्री योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि थाईलैंड के इस टूर मै 35 व्यक्तियों को ले जाया जायेगा, ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पे यात्री इस पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930997, 9001094705 पर ले सकते है। उनके अनुसार टूर कि ज़ो कीमत 58335ध्. प्रति व्यक्ति रखी गई हैए उसमे से 5ः ज्ब्ै टैक्स  का रिफंड यात्री को अपने प्ज्त् तमजनतद भरते समय वापिस मिल जायेगाण् अतः पैकेज कि वस्तुतः कीमत 55,557 रूपये प्रति व्यक्ति पड़ेगी। इस पैकेज की बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर उपलब्ध है। इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय, 708, 7वीं मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like