इसके साथ ही उदयपुर जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम गोगुन्दा पंचायत समिति भवन में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री प्रतापलाल गमेती, विधायक गोगुन्दा ने की। कार्यक्रम में श्री लक्ष्मण सिंह झाला (उप प्रधान), श्री पप्पू राणा (पूर्व उप प्रधान), श्री निखिल कोठारी (मण्डल अध्यक्ष), श्री नाहर सिंह देवड़ा (अध्यक्ष विजयबावड़ी सहकारी समिति), श्री कालुलाल गमेती (सरपंच) एवं डी.सी.जी. मण्डल संयोजक उपस्थित थे।
श्री गमेती ने आमजन से सहकारिता आन्दोलन से जुड़कर अपने जीवन स्तर को उन्नत बनाने की अपील की। बैंक प्रबंध निदेशक डॉ. मेहजबीन बानो ने अभियान के तहत दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी और सभी सहकारी साथियों से सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के श्री लोकेश जोशी, उप रजिस्ट्रार उदयपुर और श्रीमती प्रियंका मीणा, सहायक रजिस्ट्रार जयपुर एवं अभियान प्रभारी उदयपुर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री वैभव गौड, वरिष्ठ प्रबंधक उदयपुर सीसीबी द्वारा किया गया।