GMCH STORIES

गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, गीतांजलि यूनिवर्सिटी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का भव्य आयोजन

( Read 2826 Times)

25 Sep 25
Share |
Print This Page

गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, गीतांजलि यूनिवर्सिटी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का भव्य आयोजन

उदयपुर। गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, गीतांजलि यूनिवर्सिटी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ 25 सितम्बर को मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत एक जागरूकता रैली से हुई। रैली के समापन पर विद्यार्थियों द्वारा एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें समाज को दवाओं के सुरक्षित उपयोग और फार्मासिस्ट की भूमिका के प्रति जागरूक किया गया।


कार्यक्रम में गीतांजलि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. राकेश व्यास, MedNext Pharma Pvt. Ltd. के प्रबंध निदेशक श्री अनिल के. व्यास, एवं गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. एम.एस. राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वाइस चांसलर और एम.डी. साहब ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा उनके प्रयासों की सराहना की। वहीं प्राचार्य डॉ. राठौर ने छात्रों को फार्माकोविजिलेंस (Pharmacovigilance) और एडवर्स ड्रग रिएक्शन (ADR) के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया।

इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. चेतन मालवीय, डॉ. अराध्य उपाध्याय और डॉ. आफताब आलम ने किया। वहीं स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर के रूप में आशय, संदीप, उदय, चार्वी, संजना, मुमोक्ष और हेमेंद्र ने अहम भूमिका निभाई।

पूरे आयोजन में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विश्व फार्मासिस्ट दिवस को यादगार बना दिया।

गीतांजलि ग्रुप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं वाइस प्रेसिडेंट ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर कॉलेज एवं हॉस्पिटल के समस्त फार्मासिस्टों को बधाई संदेश प्रेषित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like